Logo
हरियाणा के बवानीखेड़ा खंड के आधीन गांव बड़सी जाटान में एक युवक खेत में बने टैंक से पानी लेने गया था, जिसका वहां पैर फिसल गया और वह टैंक के अंदर पानी में डूब गया। परिजन युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बवानीखेड़ा/भिवानी: बवानीखेड़ा खंड के आधीन गांव बड़सी जाटान में एक युवक खेत में बने टैंक से पानी लेने गया था, जिसका वहां पैर फिसल गया और वह टैंक के अंदर पानी में डूब गया। युवक के वापस न आने पर करीब आधे घंटे बाद परिजनों ने जाकर देखा तो युवक को बाहर निकाला और हांसी के सामान्य अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बवानीखेड़ा के थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पानी स्टोर करने के लिए खेत में बना रखा है टैंक

गांव बड़सी के अमित के खेत में खीरे की फसल की बिजाई की हुई है और मजदूर काम पर लगे हुए है। खेत मालिक अमित के अनुसार खेत में पानी की पूर्ति के लिए पानी स्टोर करने के लिए टैंक बनाया हुआ है। टैंक की गहराई लगभग साढ़े ग्यारह फुट है व उसमें लगभग साढ़े आठ फुट पानी जमा है। रविवार को गांव बड़सी जाटान के गोगीराज का लगभग 19 वर्षीय पुत्र साहिल उर्फ सोनू लगभग 12 बजे पानी लेने गया और काफी समय तक वापस नहीं आया। उन्होंने टैंक में देखा तो उसकी चप्पल पानी में तैर रही थी। मौके पर मौजूद सभी ने आवाजें देकर आसपास के लोगों को बुलाया और सोनू को टैंक से बाहर निकाला, जिसे हांसी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक दो भाईयों में बड़ा एवं पॉलिटेक्निकल का था छात्र

बताया जा रहा है कि मृतक साहिल उर्फ सोनू दो भाईयों से बड़ा था व नीलोखेड़ी में पॉलिटेक्निकल का छात्र था, जो छुट्टी होने के चलते परिजनों के साथ मिलकर खेत में काम करवाने गया था। रविवार को खेत में बने पानी के टैंक से पानी लेने गया और वहां पैर फिसलने से पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487