Yamunanagar: पश्चिमी यमुना नहर में दादूपुर हेड के नजदीक दोस्तों के साथ नहाने गए कार मैकेनिक की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
कार मैकेनिक का काम करता था मृतक
जानकारी अनुसार गांव बसातियां वाला निवासी मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि उसका भाई विकास कार मैकेनिक का काम करता था और अविवाहित था। विकास बाइक पर अपने दोस्तों अरुण और दीपक के साथ दादूपुर हेड के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर पर नहाने गया था। उसका भाई नहर में नहाते हुए गहरे पानी में चला गया। जब वह पानी में डूबने लगा तो उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया। आसपास के लोगों ने विकास को पानी से बाहर निकाला और उसे अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गहरे पानी में डूबने से हुई विकास की मौत
मृतक के दोस्तों ने बताया कि विकास नहाते हुए नहर में गहरे पानी के अंदर चला गया, जहां तेज बहाव के कारण वह डूब गया। मामले में जांच कर रहे बुड़िया थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।