Logo
अर्जुन अवार्ड विजेता और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हुड्डा ने ओलंपिक की मेजबानी को लेकर उम्मीद जताई है।

Rohtak News: भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दीपक निवास हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के दृष्टिकोण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

खेलों में हुआ कमाल का बदलाव

दीपक निवास हुड्डा ने 2014 से पहले और बाद की खेल स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारतीय खेलों में कमाल का बदलाव आए हैं। "हमारे प्रधानमंत्री दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि देश के खिलाड़ी हर स्तर पर आगे बढ़ें," उन्होंने कहा।

ओलंपिक संघ की मुंबई बैठक का उल्लेख

दीपक ने हाल ही में मुंबई में अंबानी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की बैठक का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जल्द ही ओलंपिक खेलों की मेजबानी के बारे में कोई अच्छी खबर साझा करेंगे।"

ओलंपिक आयोजन को बताया 'जी 20 से भी भव्य'

दीपक का मानना है कि जिस तरह जी20 शिखर सम्मेलन भारत में एक भव्य आयोजन था, उसी तरह ओलंपिक का आयोजन उससे भी बड़ा और शानदार साबित होगा। उन्होंने कहा कि ओलंपिक की मेजबानी भारत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बन सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खेलों को दिए जा रहे प्रोत्साहन पर जोर देते हुए, दीपक ने आशा जताई कि भारत में ओलंपिक की मेजबानी देश को वैश्विक खेल मंच पर नई पहचान दिला सकती है।

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने सियासी दंगल जीता तो दीपक हुड्डा औंधे मुंह गिरे, हरियाणा में खिलाड़ियों को कितना भाया राजनीति का खेल, यहां जानें

5379487