Logo
Delhi To Jammu New Rail Line: दिल्ली से जम्मू जाने के लिए रेलवे की ओर से नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट जारी करने की जिम्मेदारी पुणे की एक कंपनी को दी गई है।

Delhi To Jammu New Rail Line: रेलवे की ओर से दिल्ली से जम्मू जाने के लिए नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना कार्य के लिए पुणे की कंपनी ने अप्रैल महीने में सर्वे शुरू कर दिया था। कहा जा रहा है कि इसे पूरा करने के लिए अभी तीन से चार महीने लग सकते हैं। सर्वे के बाद मुख्य लाइन और डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर के साथ लाइन बिछाने का काम भी शुरू किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि एक लाइन बिछेगी या दो। सर्वे की रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही यह तय किया जाएगा।

सर्वे के बाद बजट होगा तैयार

इस रेलवे लाइन के बिछने से यात्रियों के समय की बचत होगी और गति में भी बढ़ोतरी की जा सकेगी। इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जारी करने की जिम्मेदारी पुणे की एक कंपनी को दी गई है। जानकारी के अनुसार, सर्वे पूरा होने के बाद रेलवे लाइन बिछाने का खर्च बजट तैयार किया जाएगा। इसके लिए रेलवे को भूमि अधिग्रहण भी करनी पड़ सकती है। कहा जा रहा है कि नई रेलवे लाइन पुरानी रेलवे लाइनों के पास ही बिछाई जाएगी, ताकि ट्रेनों के संचालन में कोई बाधा न आए।

तीन चरणों में बनेगी सर्वे रिपोर्ट  

बताया जा रहा है कि प्रस्तावित रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट तीन चरणों में तैयार की जा रही है। इस काम की जिम्मेदारी तीन मंडलों को सौंपी गई है। इसमें दिल्ली मंडल के अधीन दिल्ली से अंबाला तक 200 किमी का रेल सेक्शन, अंबाला कैंट से जालंधर तक 200 किमी का ट्रैक और फिरोजपुर मंडल के अधीन जालंधर से जम्मू तक का रेल सेक्शन शामिल है।

Also Read: प्लेन की तरह रफ्तार भरेंगी ट्रेनें, दिल्ली से मुरादाबाद के बीच 2 नई रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी, इतने घंटे का बचेगा समय

600 किमी लंबा ट्रैक

बता दें कि दिल्ली से जम्मू तक रेलवे ट्रैक लगभग 600 किमी लंबा है और इसमें दिल्ली से अंबाला तक की दूरी 200 किमी है। वहीं, अगर ट्रेन संचालन की बात करें तो दिल्ली से जम्मू तक लगभग 60 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान समय में इस रेल सेक्शन पर कई वीआईपी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें दिल्ली से जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। 

jindal steel jindal logo
5379487