Logo
खाटूश्याम मेले के लिए रेलवे विभाग ने कमर कस ली है। रेवाड़ी से रींगस के बीच 2 मार्च से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है, जिसका शेड्यूल भी जारी किया गया है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Narnaul: रेलवे विभाग राजस्थान के सीकर जिला में खाटूश्याम मेला के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेवाड़ी-रींगस मार्ग पर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09637 व 09638 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दो मार्च से चलेगी। इसके बाद तीन, छह, आठ, 9, 10, 23, 24, 25, 29, 30 व 31 मार्च को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी।&

रेवाड़ी से नारनौल स्टेशन पर दोपहर 12:37 बजे पहुंचेगी ट्रेन

रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन से सुबह 11:40 बजे चलेगी। कुण्ड में 12:01 बजे पहुंचेगी। दो मिनट बाद चलकर काठूवास स्टेशन पर दोपहर 12:10 बजे पहुंच जाएगी। यहां दो मिनट ठहराव के बाद चलेगी और दोपहर 12:22 बजे अटेली स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी और दो मिनट रूकने के बाद चलेगी। नारनौल स्टेशन पर दोपहर 12:37 बजे पहुंच जाएगी। यहां से सवारी लेकर दो मिनट बाद ही चलेगी और अमरपुर जोरासी स्टेशन पर 12:48 बजे पहुंचेगी। यहां दो मिनट ठहराव के बाद चलेगी और निजामपुर स्टेशन पर 12:58 बजे पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद दोपहर 1:11 बजे डाबला, दोपहर 1:27 बजे मांवड़ा, 1:37 बजे नीमकाथाना, 1:55 बजे कावंट, 2:11 बजे श्रीमाधोपुर और दोपहर 2:40 बजे रींगस स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

रींगस से 3 बजे रेवाड़ी के लिए रवाना होगी ट्रेन 

रींगस स्टेशन पर 20 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन वापस रेवाड़ी के लिए दोपहर तीन बजे चलेगी। फिर 3:10 बजे श्रीमाधोपुर, 3:26 बजे कावंट, 3:52 बजे नीमकाथाना, शाम 4:04 बजे मांवड़ा, 4:20 बजे डाबला, 4:33 बजे निजामपुर, 4:42 बजे अमरपुर जोरासी और 4:53 बजे नारनौल स्टेशन पर पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद यहां चलेगी और 5:08 बजे अटेली, 5:20 बजे काठूवास, 5:28 बजे कुंड और फिर अंतिम स्टेशन रेवाड़ी में शाम 6:20 बजे यह ट्रेन पहुंच जाएगी। इस रेलसेवा में कुल 10 डिब्बे होंगे, जिनमें द्वितीय साधारण श्रेणी के आठ एवं गार्ड श्रेणी के दो डिब्बे शामिल है।

5379487