Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम प्रदेश का दौरा करेगी। आज सोमवार यानी 12 अगस्त को टीम हरियाणा पहुंचेगी। इस दौरान भारतीय चुनाव आयोग की टीम देखेगी कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां कैसी चल रही हैं। टीम करीब 2 दिन चंडीगढ़ में रुकेगी। बता दें कि यह दो दिवसीय दौरा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुआई में हो रहा है। टीम आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के साथ भी बातचीत करेगी। तैयारियों को लेकर जो भी इनपुट होगा उसे टीम के सदस्य भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) को देंगे। जिसके बाद चुनाव की घोषणा को लेकर तैयारियां शुरू की जाएगी।
4 राज्यों में होंगे चुनाव
अब कुछ महीने के अंदर ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव की नोटिफिकेशन 25 अगस्त तक जारी हो सकती है। अब हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ECI का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जिसकी वजह से दूसरे राज्यों की चुनाव की तारीखों में बदलाव हुआ है।
एक्शन मोड में हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट है, क्योंकि हरियाणा में BJP सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को खत्म हो जाएगा। जिसकी वजह से समय से पहले हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार एक्शन मोड में है। सीएम नायब सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और टॉप ब्यूरोक्रेसी को भी अलर्ट कर दिया है। जिसकी वजह से CMO के अफसरों को देर रात तक काम करना पड़ रहा है। कैबिनेट मीटिंग अगस्त में 2 बार हो चुकी है। अगली मीटिंग सीएम नायब सिंह सैनी की अगुआई में 17 अगस्त को होने वाली है।
Also Read: HCS वत्सल वशिष्ठ को हरियाणा सरकार ने बनाया OSD, इस मामले में अधिकारी के खिलाफ चल रहा केस
EVM की हो रही चेकिंग
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल का कहना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए करीब 22 जिलों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा EVM को चेक करवाया जा रहा है। ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो।