Logo
नागरिक अस्पताल के प्रसूति कक्ष व मातृत्व वार्ड के लेबर रूम में आक्सीजन सिलेंडर के उपर लगने वाला कनेक्टर फट जाने से नर्स व सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए।

Hisar : नागरिक अस्पताल के प्रसूति कक्ष व मातृत्व वार्ड के लेबर रूम में आक्सीजन सिलेंडर के उपर लगने वाला कनेक्टर फट जाने से नर्स व सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए। घटना के समय नर्स सिलेंडर में ऑक्सीजन चेक कर रही थी। तभी अचानक यह हादसा हो गया, जिसमें नर्स व गार्ड घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि मातृत्व वार्ड के लेबर रूम में यह हादसा हुआ है, जिसमें नवजात बच्चे भी होते हैं। ऑक्सीजन जांचते समय हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि नर्स जब ऑक्सीजन चेक कर रही थी तो ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगा कनेक्टर फट गया। इससे नर्स के दोनों हाथों पर गहरे कट लग गए।मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नर्स सुषमा के दोनों हाथों पर टांके लगाए। वहां मौजूद कर्मचारी बलराम के हाथ में भी चोटें आई है। नर्स सुषमा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि प्रसूति कक्ष व मातृत्व वार्ड में कार्यरत नर्स सुषमा डिलीवरी रूम में रखे आक्सीजन सिलेंडर को चेक कर रही थी। इस दौरान कर्मचारी बलराम उसके साथ खड़ा था। अचानक आक्सीजन सिलेंडर के उपर लगा कनेक्टर फट गया, जिससे दोनों घायल हो गए। पहले भी हो चुका है हादसा

मातृत्व वार्ड के कर्मचारियों का कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी एक-दो बार ऐसा हो चुका है। वार्ड में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर कितना भरा या खाली है,यह नर्स को चेक करने पड़ते है। ऐसे में नर्स को सिलेंडर का अनुभव ना होने के चलते लगभग तीसरी बार सिलेंडर पर लगा उपरी हिस्सा फटा है। प्लांट कर्मचारी नहीं करते चेक

वार्ड में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है। प्लांट के कर्मचारी पहले वार्ड में रखे सिलेंडर को खुद चेक करते थेलेकिन बीते 3-4 महीनों से नर्सो को ही सिलेंडर के अंदर आक्सीजन चेक करनी पड़ती है। ऐसे मे अनुभव न होने के चलते ऐसा तीसरी बार हादसा हुआ है। अधिकारियों को चाहिए कि वे प्लांट कर्मचारियों को ही गैस चेक करने के निर्देश दें।

5379487