Logo
हरियाणा में पिछले कुछ वर्षों से युवाओं को विदेश भेजने वाले गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है। दादरी के मांढी गांव निवासी तीन दोस्तों से राजस्थान के दंपत्ति ने लाखों ऐठें तथा कंपनी में लाखों रुपये की सैलरी का प्रलोभन देकर सिंगापुर भेज दिया। जहां उन पर क्रिमिनल गैंग के साथ काम करने का दबाव बनाया तो एक युवक एक माह में ही अपने देश लौट आया। 

Charkhi Dadri। दादरी जिला के गांव मांढी पिरानू निवासी तीन युवकों से विदेश में अचछी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐँठकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां युवकों की मुलाकात क्रिमिनल गैंग से करवाकर उसमें शामिल होने का दबाव बनाया। पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने राजस्थान के दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवीश बोला, वह विदेश में दिलवाता है नौकरी

गांव मांढी पिरानू निवासी विकास, प्रवीण व सोनू ने बताया की राजस्थान के झुंझुनू जिला के गांव कांजी निवासी रवीश की उनके गांव में रिश्तेदारी है। रवीश गांव में आता जाता रहता है तो उनकी भी अच्छी जानकारी हो गई थी। उन्होंने बताया की रवीश ने कहा की वह विदेश में नौकरी दिलाता है।

तीनों को अलग अलग भेजा सिंगापुर

रवीश ने बताया की सिंगापुर में नौकरी के लिए 10 से 12 लाख रूपये लगते हैं। वर्क वीजा देकर भेजा जाता है। वहां बड़ी कम्पनी में लाखों की सैलरी मिलेगी। वे तीनों बेरोजगार होने के कारण रवीश की बातों में आ गए। उन तीनों का वर्क वीजा बनवा दिया गया। इसके बाद विकास ने मई 2022 में 10 लाख रूपये, प्रवीण ने जुलाई 2022 में 12 लाख व अक्टूबर 2022 में सोनू ने 10 लाख रूपये रवीश को दे दिए। उनको अलग अलग सिंगापुर भेज दिया।

क्रिमिनल गैंग से करवाई मुलाकात

एक पीड़ित युवक ने बताया कि उसको वर्क वीजा पर सिंगापुर भेजा गया था। सिंगापुर जाते ही उसकी मुलाकात अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से करवाई गई। उसको बताया गया कि उनकी क्रिमिनल गैंग है, जिसके तार विदेशों में जुड़े हुए हैं। उसपर भी गैंग में काम करने दबाव बनाया गया तथा उसका पासपोर्ट छीन लिया गया। विदेश भेजने वक्त उसको जो काम बताया गया था ऐसा कोई काम भी नहीं था। अगर वह कुछ दिन और वहां रुकता तो उसको भी अपराध की दुनिया में धकेल दिया जाता।

एक माह लौट आया देश

पीड़ित ने बताया उसपर लगातार गैंग में शामिल होने दबाव बनाया गया तथा करोड़ों रुपए देने का प्रलोभन दिया गया। वह बड़ी मुश्किल से वहां से भाग तथा एक महीने के दौरान ही अपने घर वापस आ गया। उन तीनों को अलग-अलग सिंगापुर भेजा गया था और तीनों अलग-अलग ही वापस आए हैं।

रुपये वापस मांगे तो दी धमकी

पीड़ित ने बताया कि वह 14 जुलाई 2023 को सिंगापुर गया था तथा 12 अगस्त को वापस घर लौट आया। जब उसने रवीश से पैसे वापस मांगे तो उसको जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी ने कहा कि तुमको विदेश में मेरे संबंध का पता चल गया है अगर किसी को कुछ बताया तो अंजाम भुगतना होगा। आरोपी ने आज तक पैसे वापिस नहीं दिए।

एसपी को दी शिकायत

पीड़ित युवकों ने दादरी पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी कार्यालय से जांच इकोनोमिक सेल भेजी गई। इकोनामिक सेल की पड़ताल में धोखाधड़ी का मामला साबित होने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जान शुरू कर दी है। पुलिस ने राजस्थान निवासी रवीश व इसकी पत्नी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;

5379487