Logo
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 19 जून को गैस लीक होने से लगी आग से एक ही परिवार के चार लोग माता-पिता और दो बच्चे बेटा-बेटी झुलस गए थे। शनिवार को चारों ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिनका गांव में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

Mahendragarh: गांव खुडाना बास की ढाणी खड़गवान में 19 जून को गैस लीक होने से लगी आग से एक ही परिवार के चार लोग माता-पिता और दो बच्चे बेटा-बेटी झुलस गए थे। शनिवार को रोहतक पीजीआई में सभी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने चारों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने गांव में चारों मृतकों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के दौरान गांव में हर व्यक्ति की आंख नम नजर आई और पूरे गांव में मातम पसरा रहा।

गैस लीक होने के कारण लगी आग

खुड़ाना निवासी डॉ. नरेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई विजेंद्र राजस्थान में प्राइवेट शिक्षक था और उसकी भाभी मंजू आंगनबाड़ी वर्कर थी। वे अपने दोनों बच्चों रोहित व चंचल के साथ 10 से 12 दिन पहले ही गांव में छुट्टी मनाने आए हुए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब सभी लोग रसोई घर में थे। तब सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। गैस सिलेंडर लीक होने से 42 वर्षीय बिजेंद्र, 40 वर्षीय मंजू पत्नी बिजेंद्र, 14 वर्षीय रोहित व 12 वर्षीय चंचल गंभीर रूप से झुलस गए थे। पीजीआई में शनिवार सुबह पांच बजे बिजेंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पिता से ठीक दो घंटे बाद करीब 7 बजे 14 वर्षीय रोहित ने भी दम तोड़ दिया। रोहित के बाद बिजेंद्र की पत्नी मंजू ने अंतिम सांस ली। जबकि बेटी चंचल आईसीयू में जिंदगी की जंग हार गई।

गांव में चारों की मौत से पसरा मातम

डॉ. नरेंद्र ने बताया कि शनिवार को एक-एक कर उनके भाई, भाभी, भतीजे और भतीजी की मौत हो गई। एकसाथ चार मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसके अलावा गांव की गलियों में सन्नाटा छाया हुआ था। रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के बाद सभी मृतकों के शव उनके पैतृक गांव खुडाना में पहुंचे, जहां एकसाथ सभी को अंतिम विदाई दी गई। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। सूचना के बाद आसपास के दर्जनभर गांवों से अनेक लोग भी बास खुड़ाना पहुंच गए।

एक के बाद एक ने पीजीआई में तोड़ा दम

जानकारी देते हुए आकोदा चौकी प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पीजीआई रोहतक से सूचना मिली थी कि बिजेंद्र ने उपचार के दौरान शनिवार सुबह पांच बजे दम तोड़ दिया है। इसके बाद एक कर्मचारी को पीजीआई भेजा गया। इसके बाद सूचना मिली कि उपचार के दौरान बिजेंद्र के अलावा उसकी पत्नी व बच्चे ने भी दम तोड़ दिया है। वहीं जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही बेटी चंचल भी शनिवार रात को जिंदगी की बाजी हार गई।

5379487