Farmer Protest: हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की आज यानी 14 फरवरी शुक्रवार को चंडीगढ़ में केंद्र के साथ बैठक होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में 28 किसान नेता शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मोर्चा के सरवण पंधेर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। किसानों द्वारा फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी की मांग की जा रही है।
कितने बजे होगी बैठक ?
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज 81 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। डल्लेवाल आज सुबह करीब 11 बजे खनौरी बॉर्डर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। इस मीटिंग में केंद्र की तरफ से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और पंजाब सरकार की तरफ से मंत्री गुरमीत खुड्डियां शामिल होंगे। बैठक का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में मगसीपा ऑफिस में किया गया है। बैठक आज शाम करीब साढ़े 5 बजे शुरू हो जाएगी। सरवण सिंह पंधेर का कहना है कि बैठक के बावजूद भी हल नहीं निकला तो किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
Also Read: MSP गारंटी की मांग, डल्लेवाल का संकल्प- या कानून बनेगा या शहादत दूंगा, जानें आंदोलन से जूड़ी अपडेट
पिछली बैठक में कौन से मंत्री हुए थे शामिल ?
बता दें कि किसानों का आंदोलन पिछले साल 13 फरवरी को शुरू हुआ था। उस दौरान किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हे रोक लिया था। अब तक किसानों की केंद्र सरकार के साथ चार बार बैठक हो गई है,लेकिन को फैसला नहीं हुआ है। उस दौरान केंद्र की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय शामिल हुए थे।