Logo
Farmers Protest: हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने 6 पुलिसकर्मियों को किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए वीरता पदक देने की सिफारिश की है। पढ़िये इस सूची में शामिल अफसरों का नाम...

Farmers Protest: हरियाणा के छह पुलिस अफसरों को किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए वीरता पदक दिए जाने की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने की है। उन्होंने हरियाणा सरकार को भेजी सिफारिश में कहा है कि इन्होंने किसानों को दिल्ली कूच से रोकने में अभूतपूर्व ड्यूटी का निर्वहन किया है। ऐसे में इन्हें वीरता पदक से सम्मानित करने का आग्रह किया गया है। जिन अफसरों की सिफारिश भेजी गई है, उनमें तीन आईपीएस अधिकारी और तीन हरियाणा पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं। 

किसानों का दिल्ली चलो आंदोलन

बता दें की संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित कई मागों को लेकर ट्रैक्टर मार्च की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली चलो आंदोलन शुरू किया था। फरवरी, 2024 में हरियाणा सरकार ने अंबाला और जींद में शंभू और खनौरी सीमाओं पर बैरिकेड्स लगाए थे। किसान 13 फरवरी से ही पंजाब की ओर दो सीमा बिंदुओं पर डेरा जमाए हुए हैं।

खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण की मौत

किसानों ने 12 फरवरी, 2024 से ही सीमाओं पर आंदोलन शुरू कर दिया था। सरकार का दावा है कि 13 फरवरी को शंभू सीमा पर लगभग 15,000  किसान एकजुट हुए थे। उस समय पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने के लिए प्रदर्शनकारी मॉडिफाई किए हुए ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ रहे थे।  21 फरवरी को खनौरी में हुई झड़पों में बठिंडा के 21 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी और कई अन्य किसान सहित पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

वहीं, हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को हरियाणा सरकार को शंभू बॉर्डर से एक सप्ताह के भीतर बैरिकेड्स हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और 22 जुलाई को इस पर सुनवाई होने वाली है।

Also Read: दिल्ली में एंट्री कर सकते हैं किसान, शंभू बॉर्डर खोलने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज बुलाई बड़ी बैठक 

इन अधिकारियों के लिए की गई सिफारिश

फिलहाल, किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों के नाम की सिफारिश की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा 2 जुलाई, 2024 को केंद्र को भेजी गई सिफारिशों में करनाल के आईजीपी सिबाश कबीराज (IGP karnal), कुरुक्षेत्र के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा (SP Kurukshetra) और जींद के एसपी सुमित कुमार का नाम शामिल है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के तीन डीएसपी नरेंद्र सिंह, राम कुमार और अमित भाटिया को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए इनके नाम की सिफारिश की गई है। 

5379487