Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में पशु व्यापारी से लुटेरों ने हथियार के बल पर नगदी लूट ली। शोर मचाने पर अन्य दुकानदारों ने लुटेरों को घेर लिया, जिसमें से 2 को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। मामले में पशु व्यापारी के एक कारिंदे की मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Fatehabad: रतिया उप मंडल के पंजाब बॉर्डर के साथ लगते गांव सरदारेवाला की पशु बिक्री मंडी में मंगलवार देर शाम तीन हथियारबंद लुटेरों ने पशु व्यापारियों पर हमला कर लाखों रुपए की नगदी लूट ली। इस दौरान जब व्यापारियों ने शोर मचाया तो आसपास ग्रामीणों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद लुटेरों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले के दौरान जहां दो पशु व्यापारी घायल हो गए, वहीं लुटेरों को भी हल्की-फुल्की छोटे लगी। पशु व्यापारियों का एक कर्मचारी चोट लगने से घायल हो गया। उसे रतिया के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक व सदर थाना अध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों द्वारा काबू किए गए दो लुटेरों को पुलिस गिरफ्त में लेकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा लुटेरों से दो पिस्टल व कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

बाइक पर सवार होकर आए थे लुटेरे 

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य उपदेश उर्फ दाऊ व जिला पार्षद प्रतिनिधि ढोलू ने बताया कि वह गांव सरदारेवाला गांव में लगने वाली पशु मंडी में पशु विक्रेता के तौर पर कार्य करते हैं। मंगलवार शाम को अचानक तीन लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर आए और उनके पास पड़े हुए लगभग 5-6 लाख रुपए पिस्तौल की नोक पर लूट कर भागने लगे। जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास खड़े ग्रामीणों ने लुटेरों को घेर लिया। अपने को घिरता देख लुटेरों ने पिस्तोल से फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसको देखते हुए वहां मौजूद सैकड़ों लोग इधर-उधर भागने लगे। जब लुटेरे बाइक पर भागने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान हाथापाई में उन्हें भी काफी चोटें आई और उनका एक कर्मचारी उत्तर प्रदेश निवासी देवांश भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

दो लुटेरे काबू, एक भागने में हुआ कामयाब 

पशु मंडी में व्यापारियों व लुटेरों के बीच हुई हाथापाई के दौरान एक लुटेरा मौके से भागने में सफल हो गया, जबकि दो लुटेरों को व्यापारियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए लूटेरे ने अपनी पहचान बलजीत व सुरेश निवासी जिला हिसार के तौर पर बताई, जिन्हें पुलिस ने नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। वहीं घायल देवांश, उपदेश उर्फ दाऊ और जिला परिषद पार्षद प्रतिनिधि ढोलू को भी रतिया के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने देवांश नामक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पशु व्यापारियों का उपचार शुरू कर दिया।

लूटपाट की पहले भी कई बार मिल चुकी धमकी 

अस्पताल में उपचाराधीन पशु व्यापारी उपदेश उर्फ दाऊ ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार लूटपाट की धमकी मिल चुकी है। उक्त युवक पिछले काफी समय से उनकी रैकी भी कर रहे थे। आज उन्होंने उन पर हमला कर दिया और उनसे 5-6 लाख रुपए छीन लिए। बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा लुटेरों से दो पिस्टल में कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए । इस बारे में सदर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव सरदारेवाला में पशु मेले पर पशु व्यापारियों से लूटपाट की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

CH Govt hbm ad
5379487