Logo
हरियाणा के बहादुरगढ़ में नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने मेडिसन स्टोर में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण एसी में शार्ट-सर्किट बताया गया है। आग के कारण काफी दवाईयां जलकर नष्ट हो गई।

Bahadurgarh: नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने मेडिसन स्टोर में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण एसी में शार्ट-सर्किट बताया गया है। कमरे से धुआं निकलता देखा तो कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब एक घंटे में अस्पताल के 20 कर्मचारियों ने 12 अग्निशमन यंत्रों से आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से काफी दवाइयां नष्ट हो गई।

तीसरी मंजिल पर बना हुआ था मेडिसन स्टोर

दरअसल, मंगलवार की दोपहर नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कर्मचारियों ने धुआं निकलता देखा तो उन्हें आग लगने का आभास हुआ। वे दौड़कर तुरंत तीसरी मंजिल पर पहुंचे और स्टोर खोलकर देखा तो एसी में आग लगी हुई थी। कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल में रखे अग्निशमन यंत्रों से आग को काबू करने की कोशिश की। सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर शहर के इंदिरा मार्केट में स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय से एक गाड़ी तो दूसरी एचएसआईआईडीसी से आग बुझाने के लिए पहुंची। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग को काबू किया जा चुका था। करीब 20 मिनट में अस्पताल स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया था।

आग में स्टोर के अंदर रखी दवाइयां जली

कर्मचारियों ने बताया कि मेडिसन स्टोर में रखी काफी दवाईयां आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने के बाद अस्पताल की बिजली काट दी गई थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि ग्राउंड और प्रथम तल की बिजली सप्लाई जल्द ही चालू कर दी गई थी। उधर, दमकल अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। वहीं, चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र मेघा ने कहा कि मेडिसन स्टोर रूम में आग लग गई थी। अस्पताल के स्टाफ की सूझबूझ के चलते आग को समय रहते काबू कर लिया गया।

5379487