Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में रंजिश के चलते एक किसान अपने खेत में पड़े फसल अवशेषों में आग लगा दी, जिसने एक ढाणी को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण ढाणी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Fatehabad: ढाबी बबनपुर में एक किसान ने रंजिश के चलते अपने खेत में फसल के अवशेषों में आग लगा दी। आग ने पास की एक ढाणी को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में जल्द आरोपी को काबू कर पूछताछ करेगी।

रंजिश के चलते  अपने ही खेत में लगाई आग

ढाणी बबनपुर निवासी रमनप्रीत सिंह व किरनपाल सिंह ने बताया कि गांव के ही गुरमान सिंह का खेत उसके घर के साथ है। वह उनके साथ काफी समय से रंजिश रखे हुए है और उन्हें परेशान करने के बहाने ढूंढता रहता है। रमनप्रीत ने कहा कि गुरमान सिंह ने सरकारी नियमों की उल्लंघना करते हुए व उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए दोपहर को अपने खेत में फसल के अवशेषों में आग लगा दी और खुद अपने खेत में जाकर खेत को जोतने लगा। गुरमान द्वारा लगाई गई आग धीरे-धीरे उनके घर तक पहुंच गई और आग से उसके दो गोबर गैस प्लांट, करीब 50 क्विंटल लकड़ी, 90 ट्राली तूड़ी जलकर राख हो गई। आग से उसे लाखों का नुकसान हुआ है।

दोपहर के समय लगाई गई आग, घर पर मौजूद था परिवार

पीड़ित किसान ने कहा कि जब आरोपी गुरमान सिंह ने आग लगाई, उस समय उनके घर पर परिवार के सदस्य ही थे। उन्होंने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भड़कते देख इस बारे फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। रमनप्रीत व किरनपाल ने कहा कि जब उन्होंने आग लगाने को लेकर गुरमान सिंह से बात की तो तैश में आकर उसने कहा कि उसने उसके घर, पशुओं व तूड़ी को जलाने के लिए ही जानबूझ कर आग लगाई थी। उन्होंने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

5379487