Haryana Rajya Sabha Election: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई पूर्व विधायक किरण चौधरी ने आज 21 अगस्त को राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सह -प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे। बता दें कि किरण चौधरी को मंगलवार 20 अगस्त को BJP ने उम्मीदवार घोषित किया था। इससे पहले किरण ने भिवानी के तोशाम से कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया थ, जिसे हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया था।
सीएम सैनी ने क्या कहा ?
राज्यसभा का नामांकन भरने के बाद किरण चौधरी के समर्थन में सीएम नायब सैनी ने कहा कि किरण चौधरी को लंबे समय से राजनीति का अनुभव है। उनके विजन से हरियाणा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी को जीत हासिल हो सके, इसके लिए जरूरत से ज्यादा विधायकों ने उन्हें समर्थन दिया है। उनके समर्थन के लिए JJP के बागी जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, रामनिवास सुरजाखेड़ा और रामकुमार गौतम शामिल हैं। इसके अलावा किरण चौधरी के समर्थन में निर्दलीय नयनपाल रावत और हलोपा के गोपाल कांडा भी आगे रहे।
भाजपा नेता श्रीमती किरण चौधरी जी के राज्यसभा नामांकन में शामिल हुए। इस अवसर पर हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी व मंत्रिमंडल के सभी साथी उपस्थित रहे।@officekiran जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।#nonstop_haryana #HaryanaElections2024 #haryanaelection2024… pic.twitter.com/N475yyS9C4
— Dr. Kamal Gupta (@drkamalguptabjp) August 21, 2024
सीएम ने कहा कि किरण चौधरी दिल्ली में विधानसभा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव भी रहा। किरण चौधरी हरियाणा के मुद्दों को प्रमुखता से राज्यसभा में उठाएंगी। इसके अलावा सैनी ने कहा किरण चौधरी के राज्यसभा में आने से हरियाणा सरकार की ताकत बढ़ेगी। किरण चौधरी ने भी हरियाणा सरकार के समर्थन में कहा, ''मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं। भाजपा प्रदेश हित के लिए काम करती है। हरियाणा के सारे मुद्दे राज्यसभा में उठाउंगी।''
रोहतक से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद हरियाणा की राज्यसभा सीट खाली हुई है। जिस पर अब किरण चौधरी द्वारा नामांकन भर दिया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि किरण के राज्यसभा में जाने के बाद अब उनकी बेटी श्रुति चौधरी के तोशाम विधानसभा सीट से दावेदारी कर सकती हैं।