सोनीपत। दुनिया भले ही 21वीं सदी में जा चुकी हो, परंतु भारत में लोगों की धार्मिक आस्था को ढ़ाल बनाकर विभिन्न धमों से जुड़े कथित बाबा, मौलवी आज भी धड़ल्ले से अंधविश्वास को बढ़ावा देने का खेल खेल रहे हैं। सोनीपत के ठरू गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक बाबा कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर लोगों को अपना भाग्य चमकाने के लिए बलि प्रथा को बढ़ावा देने के लिए उकसा रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत के साथ पैन ड्राईव में बाबा का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। बाबा का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंट सुरेंद्र की शिकायत पर बाबा सूर्यदेव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बाबा की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
ईएचसी सुरेंद्र ने बताया कि बाबा सुरेश उर्फ सूर्यदेव गांव ठरू का ही रहने वाला है। जिसके बारे में लंबे समय से तंत्र मंत्र करने व लोगों में अंधविश्वास फैलाने की शिकायतें मिल रही थी। अपने इस काम में उन्हें कुछ प्रभावशाली लोगों का भी साथ मिल रहा है। निजी हित साधने के लिए बाबा न केवल लोगों में अंधविश्वास फैला रहा है, बल्कि उन्हें बलि देने के लिए भी उसकता है। जो न केवल एक अपराध है, बल्कि इससे लोगों में धार्मिक भावनाएं भड़कने की भी आशंका बनी रहती है।
वीडियो वायरल होने पर हुआ खुलासा
शिकायत में ईएचसी सुरेंद्र ने बताया कि उसे लंबे समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थी, परंतु उसके पास इसका कोई प्रमाण नहीं था। उसे सोशल मीडिया पर बाबा का एक वीडियो मिला। जिसमें वह अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए लोगों को बलि देने के लिए उकसा रहा है। वीडियो में बाबा लोगों को उकसाने के लिए नेताओं द्वारा दी जाने वाली बलि का भी हवाला देता सुनाई दे रहा है। वीडियो में बाबा बलि प्रथा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को गालियां देकर उनकी धार्मिक भावनाओं को भी आहत कर रहा है। शिकायत में बाबा के खिलाफ सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, लोगों को गाली गलौच करने व धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत दर्ज करने की मांग की थी।