Logo
Road Accident in Ghaziabad: ये सभी लोग बकरीद मनाने के लिए घर जा रहे थे। गाजियाबाद पहुंचते ही यह बड़ा हादसा हो गया।

Road Accident in Ghaziabad: गाजियाबाद में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कैंटर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 24  लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायल में ले 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस कैंटर में महिला, पुरुष और बच्चों समेत 37 लोग सवार होकर हरियाणा के सोनीपत से बकरीद पर शाहजहांपुर और हरदोई आ रहे थे। बता दें की यह हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात हुआ था।

वहीं, मृतकों की पहचान इरशाद (उम्र 20) , नाजुमन (उम्र 60), सबीना (उम्र 21) और माया देवी (उम्र 40) के रूप में हुई है। सभी हरदोई के मझला कुमरूआ गांव के निवासी थे। यह कैंटर सोनीपत के गन्नौर स्थित ईंट भट्ठे से आ रहा था। ​​​​

कैंटर गाजियाबाद में मुरादनगर रेवड़ा-रेवड़ी गांव के पास पहुंचा तो मजदूरों ने टॉयलेट करने के लिए कैंटर को रुकवाया। उसमें से 5 से 10 लोग टॉयलेट करने के लिए उतर गए, तभी बागपत की ओर से आ रहे ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी।

Also Read: सोनीपत में चलती कार बनी आग का शोला, अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, बाल-बाल बचा विदेशी युवक 

दो घंटे तक लगा रहा जाम

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर पलट गया और उसमें सवार लोग नीचे दब गए। लोगों की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सूचना पर मौके पर पहुंची और  क्रेन को बुलाया गया। इसके बाद कैंटर को सीधा किया और सभी सभी घायलों गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहां के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहीं, इस हादसे के बाद 2 घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा रहा। 

jindal steel jindal logo
5379487