Logo
हरियाणा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना में बदलाव कर श्रमिकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। अब श्रमिकों को कार्यस्थल के अलावा भी मृत्यु पर पांच लाख की आर्थिक सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षत में हुई बैठक में इस पर मोहर लगी। 

चंडीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने हरियाणा भवन और अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के श्रमिकों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए कहा कि  टूलकिट, साइकिल योजना, सिलाई मशीनों का लंबित पैसा तुरंत जारी करें। इसके साथ ही, ईएसआई की तर्ज पर सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ मिले, इसके लिए नई योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, पंचकूला में स्थापित डिस्पेंसरी का भी उद्घाटन जल्द किया जाएगा। साथ ही, 86 ईएसआई डिसपेंसरियों में ईसीजी की सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी। ये निर्णय उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए लिए।

आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के आदेश

सीएम नायब सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि जिन श्रमिकों के डेथ क्लेम किसी भी कारणवश लंबित पड़े हैं, उन्हें तुरंत जारी किया जाए ताकि गरीब परिवार की आर्थिक मदद हो सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड के तहत श्रमिकों की कन्याओं की शादी के लिए दी जाने वाली शगुन राशि शादी से 3 दिन पहले दी जाए, ताकि उन्हें वित्तीय लाभ हो सके। साथ ही पूरी प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए, ताकि आवेदन करते समय श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

परिवार को मिलेगी 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना के नियमों में बदलाव किया जाए ताकि कार्यस्थल के अलावा अन्य स्थल पर मृत्यु होने के मामले में भी श्रमिक के परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा सके।  क्योंकि गरीब श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके परिवार पर दुख का संकट टूट पड़ता है,    और वर्तमान में योजना के तहत पर कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर श्रमिक के परिवार को 5 लाख तथा कार्यस्थल पर मृत्यु न होने पर 2 लाख रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान है।

रोहतक में जल्द होगा 100 बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास

बैठक में बताया गया कि रोहतक में 100 बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल के लिए जमीन चिन्हित करने सहित अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा, पंचकूला में स्थापित डिस्पेंसरी का भी उद्घाटन जल्द किया जाएगा। साथ ही, 86 ईएसआई डिसपेंसरियों में ईसीजी की सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं, जिन श्रमिकों की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक है या उनके पास परिवार पहचान पत्र नहीं है, ऐसे श्रमिकों का भी निरोगी हरियाणा योजना के तहत हेल्थ चेकअप करवाया जाएगा। 
 

jindal steel jindal logo
5379487