Gurugram-Delhi Expressway jam: गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आज सोमवार सुबह लोगों को घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर खराब होने के कारण लोगों को इस जाम से जूझना पड़ा। बता दें कि यहां पर लगभग 9 किलोमीटर तक का लंबा लग गया था। इस जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर को हाईवे से साइड किया गया ट्रैफिक को सुचारू कराया। इसके बाद भी लगभग दो घंटे तक वाहनों को एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने के लिए पूरी तरह से निजात नहीं मिली।
कैंटर हुआ बीच सड़क पर खराब
दरअसल आज सुबह एक कैंटर मानेसर से दिल्ली की ओर आ रहा था। सुबह करीब आठ बजे यह कैंटर सिग्नेचर टावर के पास अचानक ही बीच एक्सप्रेसवे पर ही खराब हो गया, जिसके चलते गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
सप्ताह का पहला दिन होने के कारण सुबह दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों का दबाव भी काफी अधिक रहता है। जिसके चलके यह जाम धीरे-धीरे और बढ़ता गया और करीब साढ़े 9 बजे तक 9 किलोमीटर की दूर हीरो होंडा चौक तक पहुंच गया। इस जाम के कारण कई लोगों को ऑफिस जाने में देरी हुई, तो कई लोगों के जरूरी कामों में बाधा आई।
Also Read: गुरुग्राम में जरूरी काम कहकर घर से निकला, सुबह खून से लथपथ मिला शव, हत्या की आशंका
क्रेन की मदद से हटाया कैंटर
सूचना मिलते ही जब ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने क्रेन की मदद से कैंटर को एक्सप्रेसवे से साइड कराया जिसके बाद वाहनों की स्पीड धीरे-धीरे सामान्य हुई। इसके बाद भी एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सामान्य होने में लगभग दो घंटे से भी अधिक समय लग गया। वहीं, सोहना रोड पर बादशाहपुर से गुरुग्राम राजीव चौक की ओर जाते हुए सुभाष चौक अंडरपास में भी जाम लग गया जिसके कारण इस रोड पर भी गाड़ियों को लगभग एक किलोमीटर लंबे जाम से जूझना पड़ा।