Gurugram Fire: गुरुग्राम सेक्टर 53 में स्थित बंजारा मार्केट की झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग सूचना फायर और पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
सैकड़ों झुग्गी जलकर खाक
गुरुग्राम सेक्टर 53 की बंजारा मार्केट की झुग्गियां आज शुक्रवार को आग की चपेट में आ गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सैकड़ों झुग्गी जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी आग के लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
कैसे लगी आग ?
दमकल विभाग के मुताबिक, बंजारा मार्केट की झुग्गियों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भेजी गईं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग की चपेट में आने से सैकड़ों झुग्गियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। इसके अलावा आग में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार यानी 30 अप्रैल को गुरुग्राम में गांव निबोठ के समीप एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया गया। 5-6 एकड़ जमीन में गोदाम का कबाड़ पड़ा हुआ था। इसमें लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया था।