Haryana Board Exam: हरियाणा में आज 5 मार्च बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का एग्जाम है। इस परीक्षा में 2 लाख 18 हजार 423 स्टूडेंट शामिल होंगे। हरियाणा में नकल को रोकने के लिए की जा रही सख्ती के बावजूद भी नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिन प्रदेश में 12वीं का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर हुआ था जिसमें 38 नकलची पकड़े गए थे। जिसके बाद बोर्ड ने 8 पर्यवेक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है।
10वीं और 12वीं के इन सब्जेक्ट की होगी परीक्षा ?
हरियाणा में आज 10वीं क्लास का संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग, कृषि, कंप्यूटर साइंस, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, गृह विज्ञान, संगीत हिंदुस्तानी, पशुपालन और नृत्य से जुड़े सब्जेक्ट का पेपर होगा। जबकि 12वीं क्लास का कृषि और दर्शनशास्त्र सब्जेक्ट का एग्जाम होगा। बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को 12वीं क्लास का पेपर हुआ था। इस एग्जाम में 76440 स्टूडेंट शामिल हुए थे। यह एग्जाम 1070 सेंटर पर आयोजित हुआ था। इस एग्जाम में नकल के 38 मामलों में 3 सोनीपत और 3 मामले भिवानी के शामिल थे। कुछ एग्जाम सेंटर के बाहर पर्चियां बनाने की तस्वीरें सामने आईं थी। जिसके बाद बोर्ड ने दो टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की है।
Also Read: हरियाणा में आज 12वीं का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर, अब तक 152 नकलची पकड़े
नूंह में 34 फर्जी स्टूडेंट्स पकड़े
गोहाना में एग्जाम के दौरान टीचर के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर 4 टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दूसरी तरफ 10वीं बोर्ड का इंग्लिश और मैथ का पेपर भी हो चुका है। जिसमें नकल के 190 मामले पकड़े जा चुके हैं। नूंह के एक एग्जाम सेंटर में 34 फर्जी स्टूडेंट्स पकड़े गए थे। इन सभी स्टूडेंट्स की पुलिस ने बीते दिन यानी मंगलवार को फोटो भी जारी की है।
नूंह में कमांडों तैनात किए
प्रदेश में आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सोनीपत में एग्जाम सेंटर पर महिला पुलिस तैनात की गई है। ताकि लड़कियों से जुड़े नकल के मामलों में भी तुरंत कार्रवाई की जा सके। गोहाना की SDM अंजलि श्रोत्रिया का कहना है कि नकल रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। अगर कोई परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करते हुए पकड़ा जाएगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ नूंह में नकल को रोकने के लिए एग्जाम सेंटर के बाहर कमांडों तैनात किए गए हैं।
Also Read: नूंह में 12वीं के बाद 10वीं क्लास का मैथ्स का पेपर लीक, पुलिस के हत्थे चढ़े 10 आरोपी