Logo
Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana 2024: सीएम मनोहर लाल ने राज्य के युवाओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का शुभारंभ किया था। यह योजना 2047 तक हरियाणा को विकसित करने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी। जानिये कैसे उठाएं इस योजना का लाभ...

Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana 2024: देश के कई युवा ऐसे हैं, जो बेरोजगार या फिर उनकी आय काफी कम है। इसके कारण उन लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana) की शुरुआत की थी। हाल में सीएम मनोहर लाल ने दावा किया था कि 2047 तक विकसित देश के साथ विकसित हरियाणा बनाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने में हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना भी अहम योगदान दे सकती है।  

दरअसल, इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रदान किया जाता है, जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं युवकों को मिलता है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। अगर आप भी बेरोजगार हैं या फिर एक लाख से कम कमाते हैं, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।  

हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की आय में बढ़ोतरी करना है, जिससे वह आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। इस योजना के अंतर्गत द्वारा ऐसे सभी परिवारों के पहचान-पत्र बनवाए जाएं, जिससे उन सभी परिवारों की पहचान हो सके। इसके साथ ही, हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके जरिए वे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी।

हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए पात्रता 

-इस योजना के लिए आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। 

-आवदेन करने वाला शख्स गरीबी रेखा से नीचे आता हो। 

-इस योजना के अंतर्गत आवेदने के लिए वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए। 

हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

अगर आप हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत भी पड़ेगी। आइये जानते हैं कि इसके लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। 

-मूल निवास का प्रमाण पत्र

-फोटो पहचान पत्र

-आधार कार्ड

-आय प्रमाण पत्र

-पैन कार्ड

-मोबाइल नंबर

-राशन कार्ड

-बैंक अकाउंट का विवरण

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें 

-सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट parivarutthan.haryana.gov.in पर जाना होगा। 

-इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 

-होम पेज पर आपको डाउनलोड फॉर एंड्राइड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

-जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके फोन या लेपटॉर में यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। 

-इसी तरह आप अपने मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।  

कैसे करना होगा लॉगिन

-सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

-इसके बाद होम पेज खुल जाएगा। 

-फिर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

-अब एक लॉगइन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। 

-आपको इस फॉर्म में अपना फोन नंबर डालना होगा और रोल का चयन करना होगा। 

-इसके बाद आपको ओटीपी या पासवर्ड में से किसी एक के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। 

-इस प्रकार आप लॉग इन कर सकेंगे। 

बेरोजगारी के साथ गरीबी से मिलेगी राहत 

इस योजना का लाभ लेकर आप हर माह 8 से 9 हजार रुपये कमा सकते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि अगर कोई युवा एक लाख से कम की आय कर रहा है, तो उसकी आमदनी कम से कम 1.80 लाख सालाना हो जाए। इस योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि संसाधन बढ़ने के साथ इस योजना के लाभ में भी बढ़ोतरी की जाएगी।  

ये भी पढ़ें:- हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2024: 'मुफ्त बिजली' के लिए इस योजना का उठाएं लाभ

ये भी पढ़ें:- आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना 2024 के लिए जानिए कैसे करना होगा आवेदन

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487