Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने लंबे विचार-विमर्श के बाद अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात यानी 6 सितंबर को दो लिस्ट जारी कर 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 31 नामों का ऐलान किया था। इसके कुछ देर बाद दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें एक उम्मीदवार का ऐलान किया गया। हालांकि, कांग्रेस ने बगावत से बचने के लिए अभी उन्हीं उम्मीदवारों का ऐलान किया, जहां सर्वसम्मति बनी हुई थी।
कांग्रेस ने सभी सिटिंग विधायकों को दिया टिकट
कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी 28 सिटिंग विधायकों को पर फिर से विश्वास जताया और सभी को मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में पार्टी ने सिर्फ एक ही नए चेहरे को टिकट दिया और वो चेहरा विनेश फोगाट का है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस पार्टी ने अपनी दो लिस्ट में 5 महिलाओं और 3 मुस्लिम चेहरों को भी टिकट दिया है। इसके अलावा इस लिस्ट में कांग्रेस ने लिस्ट में नीलोखेड़ी (SC) से धर्मपाल गोंदर और शाहाबाद (SC) सीट से रामकरण काला को टिकट दिया है। गोंदर 2019 में नीलोखेड़ी से निर्दलीय चुनाव जीते थे, जबकि रामकरण काला जननायक जनता पार्टी (JJP) की टिकट पर शाहाबाद से चुनाव जीते थे। वहीं, बीजेपी ने 4 सितंबर को अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने बीजेपी के ये कैंडिडेट
लाडवा- मेवा सिंह (Congress) - नायब सिंह सैनी (BJP)
कालका- प्रदीप चौधरी (Congress) - शक्ति रानी शर्मा (BJP)
साढौरा (SC)- रेनू बाला (Congress) - बलवंत सिंह (BJP)
रादौर- बिशन लाल सैनी (Congress) - श्याम सिंह राणा (BJP)
शाहाबाद (SC)- राम करण (Congress) - सुभाष कलसाना (BJP)
नीलोखेड़ी (SC)- धर्मपाल गोदर (Congress) - भगवान दास कबीरपंथी (BJP)
असंध- शमशेर सिंह गोगी (Congress)
समालखा- धरम सिंह छोकर (Congress) - मनमोहन भादाना (BJP)
खरखौदा (SC)- जयवीर सिंह (Congress)- पवन खरखौदा (BJP)
सोनीपत- सुरेंद्र पंवार (Congress) - निखिल मदान (BJP)
गोहाना- जगबीर सिंह मलिक (Congress) - डॉ. अरविंद शर्मा (BJP)
सफीदों- सुभाष गांगोली (Congress) - राम कुमार गौतम (BJP)
बड़ौदा- इंदूराज सिंह नरवाल (Congress)
जुलाना- विनेश फोगाट (Congress)
कालांवाली (SC)- शीशपाल सिंह (Congress) - राजेंद्र देशूजोधा (BJP)
डबवाली- अमित सिहाग (Congress)
गढ़ी सांपला किलोई- भूपेंद्र सिंह (Congress)
रोहतक- भारत भूषण बत्रा (Congress)
कलानौर (SC)- शकुंतला खटक (Congress)
झज्जर (SC)- गीता भुक्कल (Congress)
बेरी- डॉ. रघुवीर कादियान (Congress)
महेंद्रगढ़- राव दान सिंह (Congress)
रेवाड़ी- चिरंजीव राव (Congress) - लक्ष्मण सिंह यादव (BJP)
बहादुरगढ़- राजिंदर सिंह जून (Congress) - दिनेश कौशिक (BJP)
बादली- कुलदीप वत्स (Congress)
होडल (SC)- चौधरी उदयभान (Congress)
फरीदाबाद NIT- नीरज शर्मा (Congress)
नारायणगढ़- शैली चौधरी
नूंह- आफताब अहमद
फिरोजपुर झिरका- मामन खान
पुन्हाना- मोहम्मद इलियास
इसराना (SC)- बलबीर सिंह (Congress) - कृष्ण लाल पंवार (BJP)