Logo
भाजपा की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर बैठकों का दौर चल रहा है। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक में शेष 35 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया जाएगा। खबरों की मानें तो बीजेपी इस चुनाव में दो खिलाड़ियों को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। साथ ही, उन विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे विपक्षी दलों को आने वाले चुनाव में धराशायी किया जा सके। नीचे पढ़िये आज की तमाम अपडेट्स... 

सीएम नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे

सीएम नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि कुल उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। दो दिन बाद फिर से बैठक होगी, जिसमें बाकी सीटों पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, लेकिन हरियाणा में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनेगी। 

अनिल विज बोले- बीजेपी हैट्रिक लगाएगी

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि बीजेपी ने जिन 55 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है, वो सभी जितने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जब चाहेगा, तब सूची जारी की जाएगी... लेकिन बीजेपी तीसरी बार चुनाव जीतने जा रही है। यहां पढ़िये विस्तृत खबर... 

5379487