भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक में शेष 35 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया जाएगा। खबरों की मानें तो बीजेपी इस चुनाव में दो खिलाड़ियों को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। साथ ही, उन विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे विपक्षी दलों को आने वाले चुनाव में धराशायी किया जा सके। नीचे पढ़िये आज की तमाम अपडेट्स...
सीएम नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे
सीएम नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि कुल उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। दो दिन बाद फिर से बैठक होगी, जिसमें बाकी सीटों पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, लेकिन हरियाणा में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनेगी।
#WATCH दिल्ली: हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने बताया, "कल CEC की बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई, कुछ को शॉर्टलिस्ट किया गया है, 2 दिन बाद फिर बैठक होगी तब निर्णय होगा। अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है... मैं चुनाव नहीं लड़ रहा... हरियाणा में भाजपा की… pic.twitter.com/jvuSpcyUDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
अनिल विज बोले- बीजेपी हैट्रिक लगाएगी
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि बीजेपी ने जिन 55 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है, वो सभी जितने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जब चाहेगा, तब सूची जारी की जाएगी... लेकिन बीजेपी तीसरी बार चुनाव जीतने जा रही है। यहां पढ़िये विस्तृत खबर...
योगेश्वर दत्त ने गोहाना से मांगा टिकट
भाजपा नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि मैं गोहाना से चुनाव लड़ना चाहता हूं। मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व को अपनी इस अच्छा से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी चुनाव लड़ चुका हूं, मैं चाहता हूं कि मुझे इस बार गोहाना से लड़ने का मौका दिया जाए।
#WATCH दिल्ली: पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, " हमने मुख्यमंत्री व केंद्रीय नेतृत्व से गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है... मैं पहले भी भाजपा से चुनाव लड़ा हूं, मैं चाहता हूं कि इस बार मुझे गोहाना से लड़ने का मौका मिले..." pic.twitter.com/OHKEUCQXjF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
दो दिन में आएगी प्रत्याशियों की लिस्ट
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची दो दिनों के भीतर सामने आ जाएगी। वहीं, पार्टी का घोषणा पत्र भी 10 सितंबर को जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र के लिए हरियाणा की जनता से सुझाव मांगे थे। अभी तक 26 हजार सुझाव मिल चुके हैं।