Logo
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने में लगभग छह हफ्ते बचे है। बताया जा रहा है कि सीएम नायब सैनी तीज पर कई योजनाओं को मंजूरी दे सकते हैं।

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लगभग 2 ही महीने ही बचे हैं और इस चुनाव के लिए आचार संहिता लगने में लगभग छह हफ्ते बचे हैं। कहा जा रहा है कि 15 सितंबर के आसपास निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि जिस दिन चुनाव की तारीख घोषित होगी, उसी दिन से राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। देखा जाए तो 15 सितंबर के हिसाब से बीजेपी सरकार के पास जनता के कामकाज के लिए कुछ ही दिन बचे हैं।

इन बचे दिनों में बीजेपी सरकार जनता को अपने पक्ष में लाने की पूरी कोशिश करेगी। सरकार इस समय अवधि में जनता के लिए कई लुभावने फैसले भी ले सकती है। इसके साथ ही कुछ ऐसे मुद्दे और फैसले हैं, जिन पर सरकार काम भी कर रही है और उन पर सरकार जल्द अपनी मुहर भी लगा सकती है।

सरकार ने किया एजेंडा तैयार

सीएम नायब सैनी ने कहा था कि उनके पास चुनाव के लिए 100 दिन बचे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी सरकार का एजेंडा तैयार कर लिया है और वह इसी एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं। बीजेपी सरकार की पूरी कोशिश है कि चुनाव से पहले उन सभी मांगों पर विचार कर लिया जाए, जो काफी दिनों से लंबित हैं और जनता के हित से जुड़ी हुई  है।

कई योजनाओं पर लग सकती है मुहर

वहीं, सरकार के सामने सबसे बड़ा मुद्दा कच्चे कर्मचारियों से जुड़ा है। सरकार चुनाव से पहले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीति लाकर उन्हें बड़ी राहत देना चाहती है। कहा जा रहा है कि सरकार इनके लिए पॉलिसी भी तैयार कर रही है। सरकार बीसी (B) को निकाय और पंचायती राज में आरक्षण देकर इसमें शामिल जातियों को खुश करने की कोशिश भी कर सकती है। इसके साथ ही सावन में तीज के मौके पर महिलाओं को बड़ी भी सौगात भी दे सकती है। कहा जा रहा है कि सरकार सस्ता सिलेंडर देने की घोषणा करेगी।

Also Read: संत कबीर कुटीर में बोले सीएम नायब सैनी, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शीघ्र होंगे चुनाव

निर्वाचन आयोग ने की चुनाव की तैयारियां शुरू

बता दें कि राज्य में वर्तमान सरकार का कार्यकाल तीन नवंबर तक है। वहीं,  मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हाल ही में निर्वाचन आयोग ने 20 अगस्त तक उन अफसरों के तबादले के आदेश भी जारी कर दिए हैं, जो एक साल से एक ही जगह पर हैं।  ऐसे में माना माना जा रहा है कि चुनाव की घोषणा भी जल्द हो सकती है।

jindal steel jindal logo
5379487