Logo
HBSE 10th Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जानिये रिजल्ट देखने का पूरा प्रोसेस...

HBSE 10th Result: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज 10वीं परीक्षा का परिणाम आज शनिवार को जारी हो चुका है। हरियाणा बोर्ड की ओर से सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा संचालित की गई थी। वहीं, 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 3,03,869 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 

सरकारी और नीजि विद्यालयों में पास प्रतिशतता

इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही। वहीं, निजी स्कूलों की उत्तीर्ण प्रतिशतता 97.80 रही है। परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी इलाके के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। बताया जा रहा है कि उत्तीर्ण प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप रहा और नूंह सबसे निचले पायदान पर रहा है।  इस साल की परीक्षा में 1,37,167 शामिल हुए छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई है, .यानी पास प्रतिशतता 96.32 है। जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए और इनकी पास प्रतिशतता 94.22 है।  

यहां चेक करें  रिजल्ट

- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर  bseh.org.in जाएं।  

- होम पेज पर परीक्षा रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।

- 10वीं परिणाम 2024 के  लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें।

- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, आप इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को 12वीं परीक्षा का परिणाम आज जारी हुआ था। जिसमें 85.31 बच्चे पास हुए।जिसमें सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का भी परिणाम बेहतर था, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पास प्रतिशत अधिक था।  जानकारी के मुताबिक राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 और प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 थी। लिंक पर क्लिक कर विस्तृत खबर को पढ़िए...

5379487