Logo
Haryana School Education Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के परिणाम 15 मई तक आने की संभावना है। 2 अप्रैल से पेपरों की मार्किंग प्रक्रिया भी शुरू होगी।

Haryana School Education Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि परीक्षा के परिणाम की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के परिणाम 15 मई तक आने की संभावना है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने इस बात की जानकारी दी है।  

मार्किंग की प्रक्रिया 2 अप्रैल से होगी शुरू

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं पर मार्किंग की प्रक्रिया चल रही है। ड्यूटी लगा दी गई है और मार्किंग सेंटर बना दिए गए हैं। मार्किंग की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन मार्किंग का विकल्प नहीं दिया गया है। पूरी मार्किंग फिजिकल फॉर्म में होगी। सेंटर पर ऑब्जर्वर भी रहेंगे। साथ ही, उन्होंने बताया कि रिजल्ट के लिए परीक्षा से 45 दिन का समय लिया जाता है। अभी तक शिक्षा बोर्ड डेढ़ महीने में रिजल्ट घोषित करता रहा है। 15 मई तक रिजल्ट घोषित करने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 13 महीने बाद खनौरी बॉर्डर चालू : हरियाणा और पंजाब पुलिस ने सड़क से हटवाए बैरिकेड्स, उद्योगों को 10 हजार करोड़ का नुकसान

परीक्षा के बाद बच्चों पर रिजल्ट का रहता है दबाव

इसके साथ ही, चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा के बाद बच्चों पर रिजल्ट का दबाव रहता है। बच्चा यही सोचता रहता है कि उसका रिजल्ट कैसा होगा। लेकिन बोर्ड के बच्चे को इस मानसिक दबाव से बाहर निकालने की कोशिश करेगा। रिजल्ट घोषित करने की तिथि जल्द तय करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि बच्चा तनावमुक्त रहे। 

बता दें कि हरियाणा में कक्षा दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी को शुरू हुआ था और 19 मार्च तक चला था। तो वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू हुआ था और 29 मार्च को समाप्त होगा। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जमीन बंटवारे के विवादों को होगा निपटारा, नायब सरकार ने लागू किया नया कानून, जानिए नियम

jindal steel jindal logo
5379487