Logo
हरियाणा बोर्ड की तरफ से आयोजित हिंदी की परीक्षा में नकल के चलते गांव नाैरंगावास राजपूताना का परीक्षा सेंटर रद्द कर दिया। साथ ही संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। बोर्ड अध्यक्ष की फ्लाइंग ने 79 नकलचियों को भी पकड़ा, जिनकी यूएमसी बनाई गई।

Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय हिन्दी एवं डीएलएड रि अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 79 अनुचित साधन के केस दर्ज किए गए। उनके स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा जिला भिवानी व चरखी दादरी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जिला चरखी दादरी से हिन्दी विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए प्रश्र पत्र पर उपलब्ध क्यूआर कोड को डिकोड करके परीक्षा केन्द्र का पता लगाकर उनके द्वारा स्वयं परीक्षा केन्द्र नौरंगावास राजपूताना पहुंचकर दो परीक्षार्थियों नेहा व नितिका से पूछताछ की तो पेपर वायरल करने वाले का पता चला। जांच करने पर पता लगा कि उनके ताऊ जोगेन्द्र उर्फ कैरिया द्वारा परीक्षार्थियों के पश्र पत्र की फोटो मोबाइल में लेकर वायरल की गई है।

आब्जर्वर सहित ड्यूटी देने वालों के खिलाफ केस दर्ज

बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षार्थी नेहा, नितिका, उनके ताऊ जोगेन्द्र उर्फ कैरिया, मुख्य केन्द्र अधीक्षक, केन्द्र अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता रावमावि सांकरोड उप केन्द्र अधीक्षक, दो ऑब्जर्वर व सम्बन्धित पर्यवेक्षक सीताराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ता को मौके पर बुलवाकर आदेश दिए। जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ता द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसके अतिरिक्त केन्द्र पर कार्यरत मुख्य केन्द्र अधीक्षक व लिपिक को छोड़कर केन्द्र में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात पूरे स्टाफ को तुरन्त प्रभाव से परीक्षा रिलीव कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर आदेश दिए कि वह आगामी परीक्षाओं के लिए नए स्टाफ की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। केन्द्र पर संचालित हुई हिन्दी विषय की परीक्षा पवित्रता भंग होने के कारण रद्द कर दी गई।

उड़नदस्तों ने किए नकल के मामले दर्ज

बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा सोनीपत जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा अनुचित साधन के 14 मामले दर्ज किए गए। नकल पर अकुंश लगाने के लिए गठित उड़नदस्तों द्वारा नकल के 65 मामले दर्ज किए गए। आज संचालित हुई 1414 परीक्षा केन्द्रों पर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय के 304608 एवं डीएलएड की परीक्षा में 412 छात्र अध्यापक प्रविष्ट हुए।

5379487