Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में आज 5 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई, जो समाप्त हो चुकी है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीएम ने कई अहम मुद्दों को लेकर फैसले लिए हैं। वहीं, इस बैठक में कच्चे कर्मचारियों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए सीएम नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
MSP को मिली मंजूरी
सीएम सैनी ने बताया कि इस बैठक में 21 एजेंडे रखे गए थे, जिनमें 20 एजेंडों पर मुहर लगाई जा चुकी है। किसानों की MSP को लेकर रविवार को कुरुक्षेत्र में जो घोषणा की गई थी, उसको कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। हरियाणा सभी फसलों को MSP पर खरीद करने वाला देश का पहला राज्य है।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को क्रीमीलेयर से बाहर रखने संबंधी मानदंडों के प्रस्ताव को एक्स-पोस्ट फैक्टो की स्वीकृति दी है। कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा धोलीदार, बूटीमार, भोंडेदार एवं मुकररीदार नियम, 2011 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी गई है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में संशोधन को मंजूरी दी गई है। इससे शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट लेने वाले आवेदकों को किस्त देने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार को भी आज कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है।
Also Read: हरियाणा विधानसभा चुनाव, कांग्रेस पार्टी नहीं बनाना चाहती नया संगठन, सता रहा गुटबाजी का डर
कच्चे कर्मचारियों को लेकर कही ये बात
वहीं, उन्होंने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर कहा कि अभी 3 प्रकार की पॉलिसी का मसौदा तैयार किया हुआ है। पहला मसौदा गेस्ट टीचर्स की तर्ज पर सर्विस सिक्योरिटी एक्ट देने का है, जबकि एक सर्विस सिक्योरिटी एक्ट की तर्ज पर अध्यादेश का मसौदा है। दोनों ही लगभग एक समान ही हैं, केवल मानदेव और अस्थायी सेवा काल का अंतर है।