Logo
Chandigarh Police Controversy: हरियाणा के 6 कांग्रेस विधायकों और चंडीगढ़ पुलिस के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया है। इस विवाद का वीडियो सामने आया है।

Chandigarh Police Controversy: हरियाणा के 6 कांग्रेस विधायकों और चंडीगढ़ पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस और विधायकों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। यह घटना उस वक्त हुई जब विधायक शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की कोठी पर डिनर के लिए जा रहे थे। विवाद के वक्त दो गाड़ियों में विधायक जस्सी पेटवाड़, इंदुराज नरवाल, बलराम दांगी, विकास सहारण, शीशपाल केहरवाला और देवेंद्र हंस सवार थे। आज इस घटना का वीडियो आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

विधायकों ने पुलिस अधिकारी से की बहस

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने विधायकों को गाड़ी पार्क करके पैदल जाने के लिए कहा था। इस बात को लेकर विधायक और पुलिस अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। विधायक शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विधायकों को बीते दिन यानी 26 मार्च बुधवार को डिनर के लिए बुलाया था, उस दौरान यह विवाद हो गया। वीडियो सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ। वीडियो में सामने आया है कि नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ और बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल पुलिस अधिकारी के साथ बहस कर रहे हैं।

विधायक हो तो धमकाओगे क्या?- पुलिस

वीडियो में विधायक पुलिस अधिकारी से  कह कर रहे हैं कि वे विधायक है, उनकी गाड़ी को आगे जाने दिया जाए। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि विधायक हो तो धमकाओगे क्या? पार्किंग को लेकर पुलिस और विधायकों के बीच काफी देर तक बहस हुई, जिसके बाद पुलिस ने विधायकों को आगे जाने दिया।

नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ का कहना है कि वह डिनर के लिए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की कोठी पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी में 6 विधायक थे। MLA और मंत्रियों के कार्यक्रम वाली जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी को उससे पहले ही रुकवा लिया। पेटवाड़ ने कहा कि  पगड़ी पहना इंस्पेक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की है। पुलिस ने कहा कि गाड़ी यहीं खड़ी करके पैदल जाओ।

पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ी रुकवा ली- जस्सी पेटवाड़

वीडियो में विधायक जस्सी पेटवाड़ के अलावा विधायक इंदुराज नरवाल भी है। वीडियो में पेटवाड़ पुलिस अधिकारी को कहते हैं कि तुमने भागकर बैरिकेडिंग गाड़ी के सामने अड़ाई। हमारे ड्राइवर ने कहा कि मैं विधायकों को आगे छोड़कर वापस आ जाऊंगा। हम कौन हैं? ये भी समझा दो हमें।

पेटवाड़ ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके ड्राइवर को भी धमकाया है। इस पर अधिकारी कहता है कि कौन धमका रहा है? विधायक का ड्राइवर पुलिस अधिकारी से कहता है कि उनके बोलने का तरीका सही नहीं है। तब पुलिस अधिकारी ड्राइवर को कहता है कि पावर मत दिखाना। तब पेटवाड़ कहते हैं कि 'जाओ भाई तुम मैं पैदल आता हूं।'

Also Read: पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- पार्टी पर परिवारवाद हावी, इनेलो पर भी किया हमला

इंदूराज नरवाला को पुलिस ने धकेला 

वीडियो में पुलिस अधिकारी विधायक इंदूराज नरवाला को पकड़कर पीछे की तरफ धकेल देता है, ऐसे में नरवाला पुलिस से कहता है कि ;मैं भी विधायक हूं। गजब ही हो गया भाई तेरा तो। मैं समझाने लग रहा हूं और तू धक्के मार रहा है, विधायक हूं मैं। इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि हमारे विधायक जानकार नहीं हैं क्या? नरवाला कहते हैं कि 'मैं विधायक हूं कभी तू यूं ही मान रहा हो मुझे।

इसके बाद कुछ लोग मध्यस्थता करते हैं और विधायक की गाड़ी आगे निकल जाती है। इसके बाद वहां खड़ा पुलिस अधिकारी कहता है, विधायक है तो धमकाएगा।' मामले को लेकर जस्सी पेटवाड़ का कहना है कि विवाद के वक्त दूसरी गाड़ियां भी वहां से जा रही थीं, लेकिन उन्होंने उसका नाम नहीं नोट किया। बाद में मामला शांत हो गया जिसके बाद कोई शिकायत नहीं की गई। 

Also Read: हरियाणा में ईद उल फितर की छुट्टी रद्द, सरकार ने बताई ये वजह

jindal steel jindal logo
5379487