Logo
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी को परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता हेतु अपनाई गई उत्कृष्ट तकनीक के लिए प्रतिष्ठित स्कोच अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बोर्ड अधिकारियों को बधाई दी।

Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी को परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता हेतु अपनाई गई उत्कृष्ट तकनीक के लिए प्रतिष्ठित स्कोच अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता लाने के लिए अपनाई गई नई तकनीक क्यू-आर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड के लिए बहुचर्चित स्कोच ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित सर्वोच्च स्कोच अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड 13 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्कोच सम्मान समारोह में दिया जाएगा।

स्कॉच अवार्ड भारत का सच्चा स्वतंत्र सम्मान

शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कॉच ग्रुप द्वारा दिए जाने वाला यह सम्मान भारत का एक सच्चा स्वतंत्र सम्मान है जो अपनी कठोर और स्वतंत्र परिणाम आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जाना जाता है। अधिकांश राज्यों और संगठनों को वरिष्ठतम स्तरों पर यह सर्वोच्च स्वतंत्र सम्मान प्राप्त होता है। यह राज्य के विभिन्न विभागों, नगर निगमों, पंचायतों आदि द्वारा लागू की गई परियोजनाओं की वार्षिक स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट में राज्यस्तरीय रैंकिंग निर्धारित करता है, जिसे गुणवत्ता का स्वर्ण मानक माना जाता है।

शिक्षा विभाग की नई तकनीक से नकल रहित हुई परीक्षा

शिक्षामंत्री ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता लाने के लिए क्यू-आर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड की तकनीक को अपनाया गया था। इस तकनीक से नकल के मामले लगभग न के बराबर हुए तथा रिकार्ड समय में परीक्षा परीणाम को जारी करने में भी सफलता प्राप्त की। शिक्षा बोर्ड को इतिहास में पहली बार परीक्षाओं में किए गए सुधारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया है जिससे शिक्षा बोर्ड को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। इस पद्धति को अब देश के कई शिक्षा बोर्डों द्वारा अपनाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों की वजह से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज देश के अग्रणी शिक्षा बोर्डों की पंक्ति में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है।

5379487