Logo
Haryana Assembly Election 2024: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोहतक में अपने आवास पर हवन किया।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की गहमा गहमी  के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज नामांकन भरेंगे। बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में गढ़ी सांपला-किलोई हलके से नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांपला की अनाज मंडी में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अंबेडकर चौक पर कार्यकर्ता को भी संबोधित करेंगे।

नामांकन से पहले किया हवन

बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक, गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार है। नामांकन दाखिल करने से पहले हुड्डा ने आज 11 सितंबर बुधवार को रोहतक में अपने आवास पर हवन किया है। नामांकन दाखिल करने के साथ ही हुड्डा महम, रोहतक व कलानौर के उम्मीदवारों के पर्चे भी भरवाएंगे

जनसेवा के लिए राजनीति में आया हूं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है, जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं, हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस की सरकार के लिए मन बना चुकी है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी जा रही है,कांग्रेस आ रही है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "लोग हमें आशीर्वाद देते हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। लोक सेवा ही हमारा उद्देश्य है जिसके साथ मैं और मेरा परिवार राजनीति में आए हैं। जनता ने मुझे मौका दिया है और हम उनकी सेवा करेंगे...हरियाणा की 36 बिरादरी ने तय कर लिया है 'अबकी बार कांग्रेस की सरकार'...बीजेपी जा रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है.."

Also Read: हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत की चिंगारी,पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि ने छोड़ी पार्टी, जानें कैसा है उनका राजनीतिक सफर

हमारे साथ नहीं लड़ना चाहते चुनाव

हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''यहां मुकाबला बीजेपी – कांग्रेस में है, वोट काटने वालों ने पिछली बार बीजेपी के साथ सरकार बनाई.'' उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन नहीं होने पर कहा कि हमने कोशिश की, लेकिन शायद वो हमारे साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए।

5379487