Haryana Government Focus On Youth: हरियाणा के युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए सीएम सैनी ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने फैसला लिया है कि युवाओं को देशों की अलग-अलग भाषाओं में दक्ष बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा विशेष नीति पर काम किया जाएगा। युवाओं को भाषा सीखने के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा। युवाओं को विदेशी भाषाएं सिखाने और इनका प्रमाणन कराने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
हारट्रोन केंद्र होंगे शुरू
सीएम सैनी ने कहा कि, सरकार की तरफ से 'हारट्रोन उन्नत कौशल केंद्र परियोजना' की शुरुआत की जाएगी। इस परियोजना के तहत 87 उन्नत कौशल केंद्र को ओपन किया जाएगा। युवाओं को इन केंद्रों से एनएसक्यूएफ मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र मिलेंगे। इन प्रमाणपत्रों की सहायता से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल में ट्रेनिंग दी जाएगी।
सीएम सैनी ने कहा कि पहले हारट्रोन के कौशल केंद्र जिला स्तर पर खोले जाते थे। लेकिन इन्हें अब उप-मंडलों और ग्रामीण विकास खंडों में भी खोला जाएगा। इन केंद्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और ब्लॉक चेन जैसी तकनीकों में ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसकी सहायता से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदेश की सरकार ने यह भी कहा कि युवाओं को विदेशी भाषा फ्री में सिखाई जाएगी, इसके लिए उन्हें पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
2030 तक हर युवा बनें कौशलयुक्त- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक प्रदेश का हर युवा कौशलयुक्त और आर्थिक रूप से समृद्ध बनें। इसके लिए सरकार ने युवाओं को निजी क्षेत्र में भी नौकरी के अवसर देने के लिए करीब 258 उद्योगों के साथ साझेदारी करना शुरू कर दिया है। सरकार ने इस लक्ष्य को सच करने के लिए स्कूलों में एनएसक्यूएफ, कॉलेजों में पहल योजना, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग के लिए उद्योगों के साथ साझेदारी शुरू कर दी हैं।