Haryana Government Job: एक कहावत है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। हरियाणा के एक युवक ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। हरियाणा के रहने वाले सचिन सुथार ने अपनी मेहनत के दम पर एक साल में 4 सरकारी नौकरियां हासिल की है। उन्हें तीन बार सरकारी और एक बार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी मिली है। उनकी सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार समेत रिश्तेदारों ने भी सचिन सुथार को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
सचिन के माता- पिता ने क्या कहा?
सचिन सुथार के पिता का नाम राजेंद्र सुथार है। उनके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं जबकि उनकी मां गृहणी है। पिता का कहना है कि उनका बेटा सचिन शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार रहा है। उन्होंने अपने बेटो को मजदूरी करके पढ़ाया है। परिवार में माता-पिता के अलावा सचिन की बहन भी हैं। सचिन की बहन का नाम रेनू है। सचिन का कहना है कि उनकी बहन ने 2019 में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 98.8% अंक हासिल किए थे। जिसके बाद उनकी बहन की शादी कर दी गई थी। लेकिन शादी के बाद उनकी बहन भी टीचर बनने की तैयारी कर रही हैं।
Also Read: हरियाणा सरकार के निर्देश, 8 साल के बाद बाह्य विकास शुल्क में वृद्धि, आवास व प्लाट रेट होंगे महंगे
सचिन को इन पद पर मिली सफलता
सचिन सुथार ने सबसे पहले 2023 में क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) का एग्जाम दिया था। 2024 में उनका CPLO पद के लिए सिलेक्शन हो गया था। सिलेक्शन हो जाने बाद भी सचिन ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। अपनी मेहनत के दम पर सचिन का हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत शिक्षक तौर पर उनका सिलेक्शन हो गया। 16 मार्च 2024 को सचिन ने शिक्षक की नौकरी ज्वॉइन कर ली।
इसी साल अक्टूबर के महीनें में सचिन का हरियाणा पुलिस में सिलेक्शन हो गया। लेकिन उन्होंने नौकरी ज्वॉइन नहीं की। इसके अलावा सचिन ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के इंटरव्यू की तैयारी भी की। 4 जनवरी को सचिन को पता लगा कि वह HPSC के इंटरव्यू में सफल हो गए हैं। सचिन असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं इसके लिए वह UGC नेट और PhD की तैयारी कर रहे हैं।
सचिन अब तक एच-टेट (HTET-TGT), एच टेट (HTET-PGT) और सी-टेट (CTET-PRT) और TGT) का एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। बेटे की सफलता पर सचिन के माता-पिता का कहना है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के संघर्ष में उसके साथ रहेंगे।
Also Read: सीएम नायब सैनी का आदेश, हरियाणा के SP-DC हर महीने एक रात गांव में बिताएंगे, जानिये वजह