Retired Employees Pension: हरियाणा सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए राहत भरा फैसला लिया है। जिन रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन 3000 रुपए से कम है। सरकार उन कर्मचारियों को बुजुर्ग सम्मान भत्ता देकर उनकी पेंशन को बढ़ाएगी। इस योजना के तहत अगर किसी कर्मचारी की ईपीएफ के तहत मासिक पेंशन 1000 रुपए है, तो सरकार उसे 2000 रुपये का भत्ता देगी। अगर किसी की पेंशन 2000 रुपए है, तो उसे 1000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा।
प्रदेश के अलग-अलग विभागों में करीब 1.25 लाख रिटायर्ड कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें बहुत कम पेंशन मिलती है। कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया था कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन को बढ़ाया जाएगा। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस फैसले को हरी झंडी दे दी है। सरकार ने कहा है कि जब बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी होगी, ईपीएफ के तहत भी कर्मचारियों की पेंशन को भी उसी अनुपात में बढ़ाया जाएगा। जिसकी वजह से रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा होगा।
Also Read: हरियाणा में लोगों को मिलेगा बस में फ्री सफर करने का मौका, ऐसे उठाएं लाभ
कैसे करें आवेदन ?
-सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर जाना होगा।
-इसके बाद सिटीजन आईडी के जरिये फैमिली आईडी अपडेट करनी होगी।
-नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग का फील्ड कोऑर्डिनेटर द्वारा इसे सत्यापित किया जाएगा।
-अगर व्यक्ति के बैंक में तीन हजार रुपये से कम पेंशन हैं, तो इसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पूरा करेगा।
-हरियाणा परिवार पहचान पत्र अधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सतीश खोला का कहना है कि फैमिली आईडी ऑपरेटरों की मदद से -जानकारी अपलोड कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के बाद तुरंत पेंशन में वृद्धि शुरू हो जाएगी।
Also Read: अन्नदाता के लिए बड़ी खुशखबरी, नायब सैनी ने किसानों को दी बड़ी गांरटी, 24 फसलों की MSP पर होगी खरीद