Haryana Mayor Oath Ceremony: हरियाणा में 12 मार्च को निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हुए थे। इस चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों का आज यानी 25 मार्च मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह है। पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, परिवहन मंत्री अनिल विज और मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका की सेवाओं को सुगम बनाने के लिए ई-समाधान ऐप, अर्बन कनेक्ट ऐप और निकायों से जुड़ी वेबसाइटें लॉन्च की गईं हैं।
इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम
शपथ ग्रहण समारोह में 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगर पालिका-परिषद के चेयरमैन और 687 वार्डों के पार्षद या मेंबर को शपथ दिलाई गई। प्रदेश में पहली बार है, जब इस तरह से समारोह किया गया है। इससे पहले निगम या परिषद में जिले के डिप्टी कमिश्नर शपथ ग्रहण करा देते थे। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कराया गया है। इस समारोह में सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में सीएम सैनी ने क्या कहा ?
कार्यक्रम में सीएम सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'हमने संबंधित नगर निगमों को अपने क्षेत्र में MC फंड 10 करोड़ रुपए, नगर परिषद और पालिकाओं को ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने की शक्तियां दी हैं। हमने ये फैसला किया है कि वार्ड सचिवों के नहीं होने पर संबंधित पार्षद किसी भी ग्रेजुएट युवा को बैठक में कार्यवाही के लिए बुला सकता है। ये हमने प्रावधान किया है। इस कार्य के लिए आप किसी ग्रेजुएट युवा को बुलाते हैं तो उसको एक हजार रुपए देने का भी हमने निर्णय किया है।'
सीएम ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि पार्षद को हर तिमाही बैठक के लिए 1600 रुपए दिए जाएंगे।इसके अलावा चेयरमैन के लिए हर तिमाही बैठक के लिए 3 हजार रुपए देने का फैसला किया है। बीजेपी सरकार ने ये भी फैसला किया है कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस या सीएम का कोई कार्यक्रम हो रहा है तो उस कार्यक्रम के लिए नगर परिषद को 20 हजार और नगर पालिका को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री के रूप में हरियाणा के हर नागरिक के साथ हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में सहयोग देने के लिए हमेशा आगे रहूंगा।
सीएम सैनी ने पार्षदों और मेयर को संबोधित करते हुए कहा कि 'जनता ने आपको अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है, जनता की अपेक्षाएं हैं। इसलिए आपका हर निर्णय जनहित में होना चाहिए, लोगों को ये लगना भी चाहिए।' सीएम सैनी ने कहा कि ये लोकतंत्र है, हमारा जो कंपटीटर है, उसको भी हम मिलते हैं। हम पूरे वार्ड के सभी लोगों के प्रतिनिधि हैं, ये हमे सेवा करने का मौका मिला है। आपको कोई भेदभाव नहीं करना है।
बजट की एक एक पाई हरियाणा के विकास पर खर्च हो- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप सबसे बड़ी पूंजी ईमानदारी होती है। इसे कायम रखना है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कुछ दिन पहले हरियाणा का बजट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट का बड़ा हिस्सा नए, मेयर और पार्षद के जरिये हरियाणा के विकास पर खर्च होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट की एक एक पाई जनता की भलाई और हरियाणा के विकास में लगे।
सीएम सैनी ने आगे कहा कि 'निकायों की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए भी काम किया है। मेयर का चुनाव हमारी सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप डायरेक्ट कराने का काम किया है। हमने पालिकाओं के बजट को दोगुना किया है। 3,114 करोड़ रुपए कर दिया है। हमने स्थानीय निकाय विभाग का बजट भी बढ़ाकर 5,666 करोड़ किया है।'मुख्यमंत्री सैनी ने निकायों के लिए 587 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की है।
स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने क्या कहा ?
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने मेयर का 30 हजार, सीनियर डिप्टी मेयर का 25 हजार और डिप्टी मेयर का 20 हजार मानदेय किया है। इसी तरह नगर परिषद प्रधान का 18 हजार, नगर पालिका प्रधान 15 हजार, उप प्रधान का 12 हजार मासिक मानदेय किया गया है। पार्षदों का भी मानदेय बढ़ाया गया है। गोयल ने पार्षदों और मेयरों को संबोधित करते हुए कहा कि CM नायब सिंह सैनी ने आपको बजट में ऐसा तोहफा दिया है कि जिसके माध्यम से अपने हिसाब से लोगों की जरूरत को देखते हुए करों को निर्धारित कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर जीडीपी ग्रोथ शहरों की है 10.8 है, इसका ध्यान रखना जरुरी है।
सीएम सैनी ने 19 संकल्प पूरे किए- विपुल गोयल
विपुल गोयल ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में भाजपा के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आप लोगों ने हरियाणा के अंदर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग चुनकर आए हैं। लेकिन एक नई जिम्मेदारी अब नए मेयर और पार्षद का इंतजार कर रही है। जनता की अब आपसे अपेक्षाएं हैं। उन्होंने सीएम सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम सैनी ने 19 संकल्प पूरे किए हैं।
गोयल ने कहा बीजेपी सरकार ने जो 21 संकल्प पूरे करने का फैसला किया था, उसमें सभी नए पार्षद और मेयर भी अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वह सभी जनता के बीच की कड़ी हैं। सीएम ने अपने आवास के दरवाजे लोगों के लिए 24 घंटे के लिए खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब नए पार्षद और मेयर को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करना है।
Also Read: PM मोदी 14 अप्रैल को आएंगे हरियाणा, प्रदेशवासियों को देंगे 2 बड़ी सौगात, CM नायब सैनी ने दी जानकारी
इन 10 नए मेयर ने ली शपथ
बता दें कि हरियाणा के आज 10 नए मेयर ने शपथ ली है, जिनमें 9 भाजपा के है जबकि एक निर्दलीय है। इनमें शामिल है हिसार से प्रवीन पोपली (BJP), पानीपत से कोमल सैनी (BJP), गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा (BJP), रोहतक से रामअवतार वाल्मीकि (BJP), अंबाला से सैलजा सचदेवा (BJP), सोनीपत से राजीव जैन (BJP), यमुनानगर से सुमन बहमनी (BJP), करनाल से रेणुबाला (BJP), फरीदाबाद से प्रवीण जोशी (BJP), मानेसर से डॉक्टर इंद्रजीत यादव (निर्दलीय) है। सीएम नायब सिंह सैनी चेयरमैनऔर पार्षदों के शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।