Haryana Municipal Elections 2025: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। पार्टी की ओर से प्रमुख शहरों से मेयर, चेयरमैन और पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी की ओर से 2 मेयर, 5 चेयरमैन और 15 पार्षद उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। रोहतक से अमित खटक और सोनीपत से डॉक्टर कमलेश कुमार सैनी को मेयर टिकट दिया है।
पार्टी ने की मेयर पद के लिए इन नामों की घोषणा
आम आदमी पार्टी का कहना है कि सोनीपत से मेयर चुनाव के लिए खड़े डॉक्टर कमलेश कुमार सैनी को चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में काफी अनुभव रहा है। ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि उनकी लोकप्रियता और जनसेवा की छवि जनता को आकर्षित करेगी। दूसरी तरफ रोहतक से अमित खटक को मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी का मानना है कि अमित खटक की साफ-सुथरी छवि और सामाजिक कार्यों में सक्रियता जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ बनाएगी।
Announcement 📣
— AAP Haryana (@AAPHaryana) February 15, 2025
The Aam Aadmi Party Hereby Announces the Candidates for Municipal Corporation Sonipat, Rohatk Election 2025 In the State of Haryana.
4/5 pic.twitter.com/dcfrqW2Cby
Also Read: हरियाणा के लोगों को बड़ा झटका, अब नहीं मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स, सैनी सरकार ने बंद की योजना
Announcement 📣
— AAP Haryana (@AAPHaryana) February 15, 2025
The Aam Aadmi Party Hereby Announces the Candidates for Municipal Corporation Faridabad Election 2025 In the State of Haryana.
1/5 pic.twitter.com/HYs9J4P6PU
पार्टी का लक्ष्य समर्पित निकाय प्रशासन देना
सिरसा में नगर परिषद चुनाव के लिए AAP ने कविता नगर को प्रत्याशी बनाया है। कविता नगर लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। स्थानीय मुद्दों पर भी अच्छी समझ रखती हैं। ऐसे में पार्टी की ओर से उम्मीद जताई गई है कविता लोगों के मुद्दों को उठाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी का कहना है कि उम्मीदवारों का चुनाव उनकी योग्यता, ईमानदारी और जनसेवा के आधार पर किया गया है। पार्टी का लक्ष्य पारदर्शी और जनता के लिए समर्पित निकाय प्रशासन देना है।
Also Read: हरियाणा में भाजपा सिंबल पर नहीं लड़ेगी मेयर इलेक्शन, BJP चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ने बताई ये वजह