Logo
Haryana Orbital Rail Corridor: हरियाणा में ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा के लोगों को ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बन जाने से फायदा मिलेगा। यहां जानिये इस रेल कॉरिडोर की क्या खासियत रहेंगी...

Haryana Orbital Rail Corridor: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश में करीब 5700 करोड़ की लागत से ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) बनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। इस नई रेलवे लाइन के बन जाने के बाद लोगों को इसका फायदा होगा। इस रेलवे लाइन के बन जाने के बाद  दिल्ली- एनसीआर के बीच लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रेलवे लाइन किन जिलों से गुजरेगी ?

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की योजना बनाई गई है। इसके लिए पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस रेल प्रोजेक्ट का सेक्शन A धुलावट से बादशाहपुर तक रहेगा। यह नई रेलवे लाइन नूंह और गुरुग्राम जिलों से होकर गुजरेगी। नई रेलवे लाइन के निर्माण से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात भी सुगम बनेगा।

रेलवे लाइन से क्या सुविधाएं मिलेंगी ?

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर 126 किलोमीटर लंबा है, इसके निर्माण पर  करीब 5700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।रेल कॉरिडोर के बन जाने के बाद इस पर मालगाड़ी हर रोज 5 करोड़ टन तक माल ले जा सकेंगी। रेलवे ट्रैक पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर 2 सुरंगें भी बनाई  जाएंगी। जिनकी लंबाई 47 किलोमीटर, ऊंचाई 11 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होगी। HORC पर डबल स्टैक कंटेनर आसानी से गुजर सकेंगे, जिससे क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

Also Read: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' फिर हुआ ओपन, जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी तमाम डिटेल्स

यहां बनेंगे स्टेशन

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए जगह भी तय कर ली गई है। ये नए स्टेशन सोनीपत से तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, आईएमटी मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल पर बनाए जाएंगे।

Also Read: हरियाणा के इन सात शहरों में लगेंगे CCTV कैमरे, चंडीगढ़ की तर्ज पर लागू होगा प्रोजेक्ट

5379487