पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के बाद से हरियाणा की सियासत गरमा गई है। किसानों का आरोप है कि शुभकरण की मौत के लिए हरियाणा पुलिस जिम्मेदार है। उधर, हरियाणा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने फायरिंग नहीं की और न ही किसी की जान गई है। खास बात है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान जहां हरियाणा पुलिस को घेरने के लिए शुभकरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं विपक्षी के कुछ नेताओं ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किए बगैर ही हरियाणा पुलिस और सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया है। हरियाणा के किस नेता ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी, नीचे खबर में पढ़िये...
इनेलो नेता अभय चौटाला ने एक्स पर लिखा कि खनौरी बॉर्डर से आई तस्वीरों और घटनाओं से मन बहुत विचलित है। ये सरकार की बुरी नीयत और घमंड ही है, जो किसानों के साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अन्नदाता किसान हमारे देश के स्वाभिमान हैं। गोली चलाने की घटना की जल्द से जल्द जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। ईश्वर से प्रार्थना है कि शहीद नौजवान किसान शुभकरण सिंह के परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। किसानों के रास्ते में गाड़ी गई एक एक कील, सत्ता के नशे में चूर इस सरकार के ताबूत की कीलें साबित होंगी।
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने शुभकरण की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि किसान वही एमएसपी की मांग कर रहे हैं, जिसका वादा दो साल पहले किसानों के साथ समझौता करके किया था। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के साथ अविलंब बातचीत करके समाधान निकालना चाहिए।
हरियाणा पुलिस ने कही ये बात
हरियाणा पुलिस का कहना है कि खनौरी बॉर्डर पर पराली में मिर्च डालकर जलाई गई। गंडासे का इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। हमारे 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शुभकरण की मौत पुलिस की फायरिंग से नहीं हुई है।
PM रिपोर्ट से पता चलेगा शुभकरण की मौत के लिए कौन जिम्मेदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिकित्सकों के अनुसार शुभकरण सिंह की मौत गोली लगने से हुई है। चिकित्सकों ने बताया कि डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गोली की प्रकृति का पता चल पाएगा। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि शुभकरण की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है।