Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और जनता का दिल जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं। बीजेपी एक बार फिर जीत के साथ हैट्रिक मारने का दावा कर रही है तो कांग्रेस भी बीजेपी जमकर हमला बोल रही है। इस चुनाव प्रचार-प्रसार की कड़ी में आज शुक्रवार को त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद और हरियाणा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी बिप्लब देब बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कई जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें संबोधित किया।
हमें जोश से भर दिया- बबीता फोगाट
इस संबंध में भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि बिप्लब देब आज हम सभी कार्यकर्ताओं के बीच हैं। उन्होंने हमें 'जीत का मंत्र' दिया और हमें जोश से भर दिया। हम उनका यहां स्वागत करते हैं। उन्होंने जो 'जीत का मंत्र' दिया है, उसके साथ हम जनता के बीच जाएंगे और यहां तीसरी बार 'कमल' खिलाने का सामूहिक प्रयास करेंगे।
#WATCH | Haryana elections | Charkhi Dadri, Haryana: BJP leader& former wrestler Babita Phogat says, "...Biplab Deb is amid all of us workers today. He gave us 'winning mantra' and filled us with zeal. We welcome him here. With the 'winning mantra' that he gave us, we will go to… pic.twitter.com/PHjsiLt4Pz
— ANI (@ANI) September 21, 2024
बिना भेदभाव के विकास करवाया गया- बिप्लब देब
वहीं, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लब देब ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में हर कार्य योग्यता और पारदर्शिता से किया गया है। बिना भेदभाव के विकास करवाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में गरीब व्यक्ति को भूमि और गहने बेचकर नौकरी मिलती थी, जबकि भाजपा शासन काल में योग्यता के आधार पर गरीब से गरीब व्यक्ति का बच्चा अधिकारी लगा है।
यह भी पढ़ें:- Haryana Polls 2024: हरियाणा में चुनाव से पहले बड़े खेल की तैयारी, मनोहर लाल ने कुमारी सैलजा को दिया ऑफर, खड़गे भड़के
बिप्लब देव ने कार्यकर्ताओं को कहा कि घर-घर जाकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताना है और एक-एक व्यक्ति से कमल के निशान पर मोहर लगाने के अपील करनी है।