Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है। प्रदेश में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भी हरियाणा में अपने प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार किया। वहीं, सीएम सैनी भी प्रदेश में तीसरी बार भी बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं।
पीएम ने की पांच मिनट तक तारीफ- सीएम सैनी
इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज बुधवार को नलवा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश में 18 सीएम हैं, लेकिन पीएम मोदी कुरुक्षेत्र में पांच मिनट तक आपके बेटे और भाई की तारीफ करते रहे। मैं आप सभी से सिर्फ कमल और मुझे वोट देने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
VIDEO | Haryana elections 2024: "We have 18 CMs in our country, but PM Modi kept talking and praising your son and brother (referring to himself) for five minutes in Kurukshetra. I just urge you all to vote for the lotus (BJP's symbol) and me... we will leave no stone unturned… pic.twitter.com/GX8gBYM3XW
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2024
बता दें कि सीएम सैनी भी प्रदेश में लगातार रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने आज बुधवार को ही रोहतक में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा में भी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा के समर्थन में वोट करने की अपील भी की। वहीं, इस सीट से ही कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव मैदान में हैं।
कांग्रेस ने किया लोगों के साथ धोखा- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों के साथ धोखा किया। झूठ के सहारे जनता को लूटा है। कांग्रेस ने महिलाओं को एक पैसा भी नहीं दिया गया और युवाओं को नौकरी भी नहीं मिली। सीएम सैनी ने कहा कि उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 10 सवाल पूछे थे, लेकिन उन्हें आज तक जवाब नहीं मिला। सैनी ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार ने बिना किसी खर्ची और पर्ची के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें:- Haryana Polls: 'जो यहां आकर पानी पिएगा, उस नेता को देंगे वोट', चरखी दादरी के समसपुर में लोगों की उम्मीदवारों को चुनौती