Haryana Weather News: बारिश के कारण आए दिन कहीं न कहीं से हादसे की खबर सुनने को मिल रही है। हाल में ही दिल्ली में एक व्यक्ति बाइक से नाले में गिरा और उसकी मौत हो गई। ठीक वैसा ही हादसा हरियाणा के सोहना से सामने आया है। सोहना के घामडोज गांव के पास बुधवार रात को खुले बरसाती नाले में गिरने से बाइक चालक की मौत हो गई है। भारी बारिश होने के कारण घामडोज गांव में जलभराव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद नाला दिखाई देना बंद हो गया और बाइक सवार व्यक्ति नाला में गिर गया। मृतक के परिजन का आरोप है कि एनएचआई पर नाले को खुला छोड़ देने की लापरवाही है। साथ ही इस पर परिवजन का कहना है कि इस मामले पर जल्द से जल्द करवाई की जाए।
बुधवार देर रात की है यह घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बुधवार देर रात की है। भोंडसी पुलिस ने मृतक 45 वर्षीय व्यक्ति की पहचान घामडोड गांव निवासी अजय के रूप में किया है। घामडोज के निवासी मनोज ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड रोड पर घामडोज टोल के समीप अजय की दुकान है। अजय बुधवार को रात भोंडसी से बाइक पर घामडोज जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
45 वर्षीय व्यक्ति की हो गई मृत्यु
बताया जा रहा है कि मनोज भी बाइक से अजय के पीछे-पीछे चल रहे थे। भोंडसी गीतानंद आश्रम के पास रोड़ के बगल में नाला बना हुआ है। लगातार भारी बारिश की होने के कारण रोड़ पर जलभराव की स्थिति बन गई थी। ऐसे में अजय पानी से बचने के लिए रोड़ के किनारे से बाइक को निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सड़क किनारे बने नाले में बाइक समेत अजय गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए, इससे उसकी मौत हो गई।