Logo
Special Trains in Haryana: हरियाणा से होकर चलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढाई जाएगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों में आंशिक रूप से बदलाव भी किए जाएंगे।

Haryana Special Trains: हरियाणा से होकर चलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ने वाली है। रेलवे ने इन ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है। बता दें कि इनमें से पांच ट्रेनें रेवाड़ी से होकर चलती हैं। इसके साथ ही साबरमती से हरिद्वार और भावनगर टर्मिनस से दिल्ली कैंट की ट्रेनों के समय में आंशिक रूप से बदलाव किया जाएगा।

इन ट्रेनों का होगा विस्तार

रेलवे ने गाड़ी नंबर 09007/09008, वलसाड से भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक 4 ट्रिप में और भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक 4 ट्रिप में इसका विस्तार किया। गाड़ी नंबर 09425/09426, साबरमती से हरिद्वार और हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक 11 ट्रिप और हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई तक 11 ट्रिप का विस्तार किया। 

गाड़ी नंबर 09407/09408, भुज से दिल्ली और सराय से भुज स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक 26 ट्रिप और दिल्ली सराय 3 जुलाई से 28 सितंबर तक 26 ट्रिप में ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा। गाड़ी नंबर 09557/09558, भावनगर टर्मिनस से दिल्ली कैंट और दिल्ली कैंट से भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक 13 ट्रिप और दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर 13 ट्रिप में विस्तार किया जाएगा।

गाड़ी नंबर 09405/09406, साबरमती से पटना और पटना से साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) और पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक 13 ट्रिप में विस्तार किया जाएगा। गाड़ी नंबर 09523/09524, ओखा से दिल्ली सराय और  दिल्ली सराय से ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक 27 ट्रिप और दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक 27 ट्रिप में विस्तार किया जाएगा।

Also Read: हरियाणा सरकार देगी यात्रियों को तोहफा, परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होंगी 1168 बसें

इन ट्रेनों में होगा आंशिक बदलाव

वहीं, गाड़ी नंबर 09425, साबरमती से हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को साबरमती से 18:45 बजे से रवाना होकर शनिवार और मंगलवार को 19:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। गाड़ी नंबर 09557 और  भावनगर टर्मिनस से दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15:15 बजे से रवाना होकर शनिवार को 13:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

5379487