Logo
Haryana Weather Update: इन दिनों हरियाणा के कुछ जिलों में जमकर ठंड पड़ रही है। सर्दी का सितम इतना बढ़ गया है कि बिना किसी जरूरी काम के लोग अपने घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। मंगलवार को नारनौल में सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Haryana Weather Update: इस साल सर्दी के मौसम में हरियाणा के कई जिलों में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से प्रदेश में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इस भीषण ठंड में लोग हीटर या फिर अलाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है, जिसके कारण प्रदेश के बहुत से जिलों में लोग ठंड से कांप रहे हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से अंबाला में धूप भी निकली है, जिससे थोड़ी राहत मिल सके। अंबाला में कई दिनों से बादल छाये हुए हैं, जिसके कारण लोगों को अधिक परेशानी हो रही है।

इन जिलों में सबसे कम रहा तापमान

रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को हरियाणा के नारनौल में सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। उसके बाद हिसार में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं भिवानी में तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही अंबाला में तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अलाव बन रहा लोगों का सहारा

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का प्रभाव मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। पश्चिम दिशा की ओर से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से पारा नीचे लुढ़क गया है, जिसकी वजह से अंबाला में लोगों के सर्दी की मार झेलनी पड़ रही है। अंबाला के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि यहां पर ठंड बहुत ज्यादा है और अब नया साल भी शुरू हो चुका है।

ऐसे में बाहर जाने का मन है, लेकिन ठंड की वजह से बाहर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर का सहारा ले रहे हैं या फिर लकड़ियों को जलाकर आग तापकर ठंड से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। इस भयानक ठंड के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग अपने घर से बाहर तभी निकल रहे हैं, जब उन्हें बहुत जरूरी काम हो।

बच्चों के स्कूल भी हैं बंद

जहां एक तरफ बढ़ती ठंड की वजह से लोग अपने घर में रहने को मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सभी स्कूलों को आज से बंद कर दिया गया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं ठंड के चलते लोग बाजारों में भी जाने से कतरा रहे हैं, जिसका साफ असर व्यापार पर भी पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Haryana Weather: नए साल पर ठंड से कांपा हरियाणा, 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 30 ट्रेनें हुईं प्रभावित

5379487