Bahadurgarh: गांव सराय औरंगाबाद में प्रवासियों की अस्थाई बस्ती में भीषण आग लग गई। आग से लगभग 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कई गाड़ियां, रिक्शा, घरेलू सामान और भारी मात्रा में स्क्रैप जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद कूड़ा बीनकर, उसे छांटकर गुजारा करने वाले ये परिवार बेघर हो गए। इन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ है। इन पीड़ित परिवारों ने किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाने की आशंका जताई है। सेक्टर-6 पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
अवैध रूप से बसी हुई थी झुग्गियां
जानकारी अनुसार असम मूल के कई परिवार गांव सराय औरंगाबाद में श्मशान घाट के नजदीक लंबे समय से झुग्गियां डाल कर रह रहे थे। यह बस्ती पूरी तरह अवैध तरीके से बसाई गई थी। ये कचरा बीनने, छंटाई आदि का काम करते हैं। इसलिए अपनी झुग्गियों के पास ही प्लास्टिक, रबड़ आदि कचरा जमा कर रखा था। बीती रात करीब एक-दो बजे यहां मंदिर के साथ लगती एक झुग्गी के बाहर आग सुलग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी। इस दौरान वहां झुग्गी में सो रहे हबीजुर की आंख खुल गई। उसने शोर मचाया तो सभी लोग जागे और बचाव कार्य शुरू किया। लोग अपने बच्चों और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले गए। साथ ही अपना सामान बचाने के लिए आग बुझाने के प्रयास किए।
प्लास्टिक में आग लगने से फैली, जल गई झुग्गियां
अज्ञात कारणों लगी आग आसपास प्लास्टिक वेस्ट में लग गई। ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग फैलती चली गई। सूचना पाकर जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी। आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के सहारे दमकल कर्मी रातभर आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन सभी झुग्गियां चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि आग नजदीक स्थित स्कूल समेत अन्य इमारतों तक नहीं पहुंची। शनिवार की दोपहर तीन बजे तक भी कचरे के ढेरों में हल्की आग सुलगती रही।
शरारती तत्व के आग लगाने की आशंका
आग लगने से लगभग 50 झुग्गियां, तिपहिया रिक्शा, ऑटो, दो छोटे हाथी, ई-रिक्शा सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गए। कुछ छोटे पशु भी चपेट में आ गए और कई पेड़ भी बुरी तरह से झुलस गए। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। पीड़ितों का कहना है कि आग किसी शरारती तत्व द्वारा लगाई गई होगी। लेकिन वजह कुछ भी हो, उन्हें बहुत नुकसान हुआ है। उनका सारा सामान जल गया है। पहले दो झुग्गियों में आग लगी थी। यदि समय रहते मदद मिल पाती तो शायद पूरी बस्ती न खत्म होती। वहीं, दूसरी तरफ सूचना पाकर सेक्टर-6 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।