Logo
Haryana School Education Board: हरियाणा में आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई है। नकल के मामलों को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।

Haryana School Education Board: हरियाणा में आज 28 मार्च शुक्रवार को 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई। आज प्रदेश में 12वीं बोर्ड का फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम था। इस परीक्षा में 75211 परीक्षार्थी शामिल हुए। पिछले दिनों हुए एग्जाम के दौरान नकल के मामले सामने आए हैं। अब तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के एग्जाम में 589 नकलची पकड़े जा चुके हैं।

बोर्ड ने बनाए मार्किंग सेंटर

हरियाणा बोर्ड में लापरवाही बरतने पर 90 पर्यवेक्षक, 2 मुख्य केंद्र अधीक्षक, 5 केंद्र अधीक्षक, एक केंद्र के उपाधीक्षक, 2 क्लर्क, एक वाटरमैन व एक सेवादार को सस्पेंड किया जा चुका है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि आंसर शीट की मार्किंग की प्रक्रिया चल रही है। टीचर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके लिए मार्किंग सेंटर भी बना दिए गए हैं। 2 अप्रैल से मार्किंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार ऑनलाइन मार्किंग का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है।

Also Read: PM मोदी 14 अप्रैल को आएंगे हरियाणा, प्रदेशवासियों को देंगे 2 बड़ी सौगात, CM नायब सैनी ने दी जानकारी

कितने स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम ?

हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं, वहीं कक्षा 12 की आखिरी परीक्षा 29 मार्च को होगी। सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 4 लाख 75 हजार 620 व डिस्टेंस के 41 हजार 167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के और 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 2 लाख 77 हजार 460 तथा 12वीं के 1 लाख 98 हजार 160 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15 हजार 935 तथा 12वीं के 25 हजार 232 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Also Read: 12वीं बोर्ड एग्जाम में नकल, सरपंच के भांजे लिए युवकों समेत परिजन ने बनाई पर्चियां, फ्लाइंग टीम ने दबोचा

jindal steel jindal logo
5379487