Logo
HBSE Result 2024: भिवानी में 30 अप्रैल विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड रिजल्ट को लेकर घोषणा की है। जानिये कैसे रिजल्ट देख सकते हैं।

HBSE Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने सफलता हासिल की है। हरियाणा विद्यालय बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस परीक्षा में 85.31 बच्चे पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का भी परिणाम बेहतर रहा है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पास प्रतिशत अधिक रही है। 

छात्राओं ने बाजी मारी

डॉ. यादव ने बताया कि सीनियर सेकंडरी नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा का रिजल्ट 85.31 प्रतिशत और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि सीनियर सेकंडरी नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 182136 पास हुए और 6169 परीक्षार्थी असफल रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुईं, इनका पास प्रतिशतता 88.14 रहा है। वहीं, 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए और इनका पास प्रतिशतता 82.52 रहा है। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 प्रतिशत अधिक पास प्रतिशतता दर्ज की है।

ये जिला रहा सबसे आगे

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही और प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 86.17 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है। उन्होंने कहा कि पास प्रतिशतता में महेन्द्रगढ़ टॉप पर रहा नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर रहा।

Also Read: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, 73.76% हुए पास, ऐसे करें चेक

रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • bseh.org.in पर क्लिक करके Haryana Board 12th 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • अब अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। 
  • सबमिट का बटन दबाते ही 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • यहां आपको अपने मार्क्स, पर्सेंटेज और टॉपर लिस्ट भी दिखाई देगी। 
  • भविष्य के लिए आप इस रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर सेव कर सकते हैं। 
5379487