Logo
हरियाणा में CET का एग्जाम दिसंबर में हो सकता है। खबर है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एग्जाम के लिए नवंबर महीने के पहले हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी हो सकती है।

Haryana CET: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) दो महीने बाद दिसंबर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) करा सकता है। इसकी नोटिफिकेशन नवंबर महीने की शुरुआत में जारी हो सकती है। आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में जो युवा इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो भी अपनी तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं। ताकि, एग्जाम को आसानी से पास किया जा सके। 

दरअसल, हाल ही में हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी है। चुनाव से पहले कहा गया था कि जल्द ही CET का एग्जाम किया जाएगा। 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट आने के बाद अब युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही वो सरकारी नौकरी में अप्लाई कर सकेंगे। यह परीक्षा HSSC की ओर से कराई जाती है। ऐसे में युवा HSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in पर जाकर CET परीक्षा से जुड़ा अपडेट ले सकते हैं। एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन भी विभाग की साइट पर जारी की जाएगी।

अगर एग्जाम का नोटिफिकेशन नवंबर केे पहले हफ्ते में आता है तो इसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो नवंबर के आखिरी तक चलेगी। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी होंगे और फिर परीक्षा दिसंबर 2024 में CET की परीक्षा भी कराई जा सकती है। हालांकि, अभी आयोग में इस पर चर्चा की जा रही है कि परीक्षा एक दिन में कराई जाए या अलग-अलग दिनों में आयोजित कराई जाए। फिलहाल, विभाग की ओर नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। 

इस बार नहीं मिलेंगे पांच अतिरिक्त अंक 

इस बार CET में सामाजिक आर्थिक आधार पर पांच नंबर नहीं दिए जाएंगे। यह लाभ मिलना अब बंद हो गया है। ऐसे में जो मेरिट में नंबर आएंगे, उसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से HSSC को पत्र भी लिखा गया है। 

 

jindal steel jindal logo
5379487