Logo
Haryana CET: हरियाणा के लाखों युवा सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। HSSC की तरफ से हाईकोर्ट में कहा गया था कि 31 दिसंबर तक सीईटी की परीक्षा हो जाएगी, लेकिन अब तक ऐसी कोई संभावना नहीं लग रही है।

Haryana CET: हरियाणा के लाखों युवाओं को सीईटी परीक्षा का इंतजार है, लेकिन अभी तक सीईटी परीक्षा की तिथि निश्चित नहीं हो सकी है। कहा जा रहा है कि परीक्षा की तिथि तय होने से पहले इसमें कुछ संशोधन किए जाने हैं, जो अभी तक नहीं हो सके हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले कहा था कि सीईटी क्वालिफाई कराने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी मिले, लेकिन बाद में आयोग ने 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने का प्रस्ताव रखा था। फिलहाल, सरकार की तरफ से इस पर विचार किया जा रहा है।

लाखों युवा कर रहे इंतजार

सीएम सैनी की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि सरकार की तरफ से जो घोषणाएं की गई हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। हालांकि दिक्कत ये है कि राज्य के लाखों युवा सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से बहुत से युवा ऐसे हैं, जिनकी सरकारी नौकरी हासिल करने की उम्र निकलती जा रही है। बहुत से युवा तो ऐसे भी हैं, जो नौकरी के लिए योग्य हैं, लेकिन सीईटी नहीं होने के कारण सरकारी नौकरी नहीं पा सकते।

ये भी पढ़ें: Haryana HSSC Fake Result: हरियाणा में वायरल हो रहा HSSC का रिजल्ट, जानें क्या है पूरी सच्चाई?

हाईकोर्ट में HSSC ने 31 दिसंबर तक की मांगी थी तारीख

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कहा गया था कि 31 दिसंबर से पहले सीईटी परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी। हालांकि अभी तक संशोधन न हो पाने के कारण 31 दिसंबर तक सीईटी की परीक्षा हो पाना असंभव नजर आ रहा है क्योंकि सीईटी की परीक्षा के लिए अभी तक किसी तरह का नोटिफिकेशन नहीं आया है। 

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कामकाजों पर भी पड़ रहा असर

सीईटी में संशोधन नहीं होने का असर HSSC की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कामकाजों पर भी पड़ रहा है। HSSC के अंतर्गत आने वाले जिन ग्रुपों की परीक्षा लेनी बकाया है, वो नहीं हो पा रही है। इन ग्रुप के उम्मीदवारों को भी परीक्षा का इंतजार है। युवा इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द परीक्षा हो जाए और रिजल्ट घोषित किया जाए, ताकि योग्य उम्मीदवार मेरिट के आधार पर नौकरी पा सकें। 

ये भी पढ़ें: HSSC Result: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जारी हुआ ग्रुप C और D की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

पीआरटी का रिजल्ट भी नहीं हुआ जारी

अभी तक पीआरटी का रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में पहले से ही  पीआरटी शिक्षकों की कमी है। 12 सालों बाद पीआरटी की भर्ती निकाली गई थी और अब भी भर्ती प्रक्रिया में दिक्कतें आ रही हैं। इसके अलावा फायर ऑपरेटरों का सेलेक्शन हो चुका है लेकिन फिर भी अब तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है क्योंकि अभी उनका सर्टिफिकेशन बाकी है।

हरियाणा पुलिस के 5600 पदों पर भर्ती का भी इंतजार 

वहीं हरियाणा पुलिस के 5600 पदों की भर्ती के उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये भर्ती सीईटी संशोधन के बाद ही हो पाएगी। इसके बाद नए सीईटी में पास होने वाले युवाओं को भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल सकता है।   

ये भी पढ़ें: सामने आए 44 फर्जी सोशल मीडिया हैंडल, HSSC ने की सख्त कार्रवाई की मांग

5379487