Logo
हरियाणा के सोनीपत में रेशम ढाबे के सामने सड़क पार कर रहे व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके बाद शव के ऊपर से वाहन रौंदते हुए निकलते चले गए। शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पहुंच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Sonipat: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर मुरथल थाना क्षेत्र में रेशम ढाबे के सामने मानवता शर्मसार होती नजर आई। सड़क पार कर रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद शव के ऊपर से वाहन रौंदते हुए निकलते चले गए। शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पहुंच गया। ढाबे पर तैनात कैशियर ने मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मुरथल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के हिस्सों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत

गांव भिगान निवासी सूरज ने बताया कि वह जीटी रोड पर रेशम ढाबे पर कैशियर के तौर पर कार्यरत है। सुबह 4 बजे ढाबे की पार्किंग में घुम रहा था। उसी समय एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे। अज्ञात व्यक्ति के शव के लौथेड़े काफी दूर तक बिखर चुके थे। मामले को लेकर डायल-112 पर कॉल की। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के बचे हिस्सों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। क्षेत्र में लोगों से बातचीत की जा रही है। जल्द से जल्द व्यक्ति की पहचान करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

केमिकल से भरे कैंटर में आग, चालक ने कूदकर जान बचाई

रेवाड़ी के बावल में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की रात कसोला चौक के पास केमिकल से भरे एक कैंटर में आग लग गई। पता चलते ही चालक गाड़ी रोककर कूद गया और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से रात को काफी देर तक हाइवे की एक लेन बाधित रही। आग पर काबू पाए जाने तक कैंटर गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने आग पर काबू पाए जाने के बाद ट्रैफिक को निकलवाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

5379487